बीमार बुजुर्ग के खाते से जमा रकम किया हजम: प्रधान, रोजगार सेवक और टाइनी संचालक पर आरोप
जिला प्रतिनिधि: शिवम पांडेय।
नौतनवा महराजगंज।
नौतनवा थाना क्षेत्र से एक सनसनी खबर सामने आया है, बताया जा रहा है कि, एक बीमार बुजुर्ग जो पिछले कई माह से बीमार है उसके बैंक खाते से जमा पूंजी को ही ग्रामप्रधान और रोजगार सेवक मिलकर हजम कर गए।
पीड़ित ने जब बैंक खाते में जमा रकम से सम्बंधित जानकारी के लिए मिनी बैंक गया तो उसके ही नाम से तहरीर देकर उस पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया, पीड़ित ने बताया कि, फर्जीवाड़ा कर के ग्रामप्रधान और रोजगार सेवक ने उनके जमा पूंजी को हजम कर गए है।
बैंक धांधली का नौतनवा विधानसभा क्षेत्र में इस तरह का पहला मामला दुर्गापुर ग्राम के रामवापुर टोले का बताया जा रहा है, जहा पीड़ित के साथ उनके परिवार पर ही मुकदमा दायर करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित आज भी न्याय के लिए दर दर भटक रहा है।
अब देखने वाली बात यह है कि, क्या पीड़ित बुजुर्ग के परिजनों को न्याय मिलेगा या फिर बदस्तूर भ्रष्टाचार जारी रहेगा।
Post a Comment