एसपी ने सोनौली बॉर्डर का किया औचक निरीक्षण
सोनौली महराजगंज।
भारत नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर का एसपी महराजगंज सोमेंद्र मीणा ने औचक निरीक्षण कर सरहद के सीमावर्ती गांव सहित पगडंडियों का निरीक्षण कर सुरक्षा के कड़े निर्देश दिए।
बुधवार की रात करीब आठ बजे एसपी महराजगंज ने सोनौली थाना झेत्रो का औचक निरीक्षण किया इस दौरान थाना परिसर, जीडी कार्यालय, आवासीय बैरक, सीसीटीएनएस, सीसीटीवी कैमरे, आइजीआरएस कार्यालय, बंदीगृह, भोजनालय आदि का बारीकी से अवलोकन किया गया। थाने पर अपराध रजिस्टर, निरोधात्मक कार्यवाही रजिस्टर, हिस्ट्रीशीट रजिस्टर, सक्रिय अपराधी रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर व अन्य अभिलेखों को चेक किया गया एवं संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है। थाने का हवालात चेक करते हुए साफ-सफाई की स्थिति आदि को देखा गया एवं आवश्यक निर्देश दिए।
आगामी महाकुंभ एवं पर्व को लेकर सुरक्षा और गस्त के निर्देश दिए। इसके बाद सीमावर्ती गांव श्याम काट पहुचे और पगडंडियों पर निगरानी बढ़ाए जाने के निर्देश दिए।
Post a Comment