नेपाल का वाटर पार्क भारतीय सैलानियों का बना कब्रगाह... जानिए पूरी पड़ताल
सिद्धार्थ नगर/रूपनदेही नेपाल
नेपाल में जहा एक तरफ लोकलुभावन प्रलोभन और शानदार पैकेज का माहौल चल रहा है वही दूसरी तरफ भारतीय शैलानियों के लिए सुबिधा के नाम पर सिर्फ लोक लुभावन प्रचार प्रसार होता है।
ऐसा ही एक ताजा घटना नेपाल के सिद्धार्थनगर नगर पालिका में आने वाले डंडा नदी के पास बने एक वाटर पार्क के स्विमिंग में डूबने से एक भारतीय लड़के की मौत हो गई। लगातार नेपाल में हो रहे दुर्घटना के बावजूद नेपाल सरकार हो या नेपाल की दर्जनों समाजसेवी संस्थाएं सभी चुप्पी साधे रहते है।
घटना बुधवार को दोपहर की बताया जा रहा है जब तैराकी के दौरान भारत के उत्तर प्रदेश राज्य महराजगंज जिले के नौतनवां कस्बा निवासी 17 वर्षीय साहिल अंसारी की स्विमिंग पूल में डूबने से मृत्यु हो गई, इसकी जानकारी जिला प्रहरी कार्यालय रूपंदेही के प्रवक्ता डीएसपी सूरज कार्की ने दी है।
पुलिस के अनुसार साहिल अंसारी एक्वा पार्क के स्विमिंग पूल में तैरते समय अचानक डूब गया था। जबकि सूत्र बताते है कि, स्विमिंग की गहराई इतनी नही थी कि कोई युवक डूब जाएं, ऐसे में सवाल उठता है कि, कही ना कही नेपाल की यह एक्वा पार्क स्विमिंग पूल कुछ गलत कर रहा है जो घटनाओं के कारण बनते जा रहे है।
सूचना पर तत्काल उसे उपचार के लिए भैरहवा स्थित भीम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित दिया।
Post a Comment