ग्राम सुरक्षा समिति कार्यक्रम में एडीजी एसपी डीएम सहित तमाम आलाधिकारियों के समक्ष जनप्रतिनिधियों ने अपनी बात रखी
तहसील प्रतिनिधि: असलम खान
सोनौली महराजगंज।
बृहस्पतिवार को एडीजी गोरखपुर जोन. के एस प्रताप ने भारत नेपाल सीमा सोनौली का दौरा किया और स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक के बाद सोनौली कोतवाली में कोतवाली क्षेत्र के ग्रामीणों और गणमान्य नागरिकों के साथ ऑपरेशन कवच के माध्यम से ग्रामीण सुरक्षा गोष्ठी कार्यक्रम में भागीदारी करते हुवे ग्रामीणों से उनकी परेशानी और सुझाव लिए।
ग्राम सुरक्षा समिति (गोष्ठी) के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में एडीजी एसपी डीएम सहित तमाम आलाधिकारियों के समक्ष जनप्रतिनिधियों ने अपनी बात रखी।
कार्यक्रम में नगर पंचायत सोनौली के पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी एवं वरिष्ठ समाजसेवी दीपक बाबा ने बेबाकी से जन समस्याओं का मुद्दा उठाया। इस दौरान दीपक बाबा ने कहा कि, नेशनल हाइवे 24 पर खड़े ट्रकों से आये दिन दुर्घटना हो रही है, उन्होंने ने कहा कि, मौके पर 1 किमी के अंदर ही दो दुर्घटना नजर आया है, ऐसा रोजाना हो रहा है, दीपक बाबा ने बेबाकी से अपनी बात रखते हुवे कहा कि, महाकुंभ और शीतकालीन माह के कारण सड़क दुर्घटनाओं में भारी इजाफा होगा ऐसे में नेशनल हाइवे पर आने से भारी मालवाहक ट्रकों को रोका जाये या उन्हें खाली स्थान पर लगवाया जाएं, जिससे महाकुंभ में जाने वालों के साथ किसी बड़ी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा नेता प्रेम जायसवाल ने बॉर्डर के सबसे ज्वलंत मुद्दों में से एक मुद्दा बाहरी एवं किराएदार सत्यापन का मुद्दा उठाते हुवे कहा कि, चरणबद्ध तरीके से बॉर्डर क्षेत्र में रहे रहे बाहरी व्यक्तियों की चरित्र व संदिग्ध परिस्थितियों हेतु उनका पहचान अतिआवश्यक है, वही कार्यक्रम में आलाधिकारियों ने कहा कि, अतिसंवेदनशील बॉर्डर सोनौली में किराएदार के रूप में बाहरी व्यक्तियों की सत्यापन जरूरी है, इस मौके पर अधिकारियों ने सीमा से लगे इलाको में रह रहे संदिग्ध लोगों की कैसे पहचान हो सके इसके लिए पुलिस मित्र से सुझाव पर चर्चा की।
कार्यक्रम में मादक पदार्थ, मानव तस्करी इत्यादि पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने एवं चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी व बॉर्डर क्षेत्र में ज्वाइंट पेट्रोलिंग में तेजी की बात कही गई। सोनौली में दर्जनों की संख्या में खुले मेडिकल स्टोर से सम्बंधित फर्जी ड्रगिस्ट पर लगाम लगाने हेतु वार्ता किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित समाजवादी लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव एवं नगर के पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी बैजू यादव, विजय रौनियार, सुभाष जायसवाल आदि ने अपने विचार रखे। इस दौरान काफी संख्या में व्यापारी, ग्रामप्रधान, पूर्व सभासद सुरेन्द्र विश्वकर्मा नगर के प्रबुद्धजनों की उपस्थिति रही।
Post a Comment