कोटा पूरा करने के लिए हरियाणा से मंगाया गया शराब और बियर: नेपाल भी पहुच रहा खेप - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कोटा पूरा करने के लिए हरियाणा से मंगाया गया शराब और बियर: नेपाल भी पहुच रहा खेप


कोटा से अधिक मांग को पूरा करने के लिए मंगाया गया हरियाणा की शराब

अंग्रेजी शराब और बियर की दुकान के सामने सड़क पर खोली जाती है बोतल और कैन


सोनौली महराजगंज

अंग्रेजी नव वर्ष 2025 को धूमधाम एवं मनोरंजक बनाने के लिए युवा ही नही बल्कि उम्रदराज लोग भी बराबर भूमिका में है, 2025 की शुरुआत शराब और बियर के साथ शुरू हुआ है।

कोटा से अधिक मांग पूरी करने की तो शराब कारोबारी इस बार हरियाणा और दिल्ली से सस्ती शराब लाकर सीमावर्ती झेत्र नौतनवा, कुनसेरवा और सोनौली में बेच रहे है। और हरियाणा की शराब तस्करी कर नेपाल पहुचाया जा रहा है।


जिससे मांग पूरी किया जा सके। शहर हो या गांव, 2025 की धूम हर जगह अपनी छाप बना रही है, युवाओं से लेकर उम्रदराज तक शराब और बियर को एक फैशन बना दिया गया है, इसी फैशन का नतीजा है आज धड़ल्ले से वाइन शॉप पर शराब और बियर परोसी जा रही है।


वाइन शॉप बना बियर बार

एक तरफ जहां वाइन शॉप के आसपास शराब बियर पीने पर सख्त मनाही है वही सोनौली टैम्पो स्टैंड स्थित वाइन शॉप पर चिप्स नमकीन इत्यदि भी शराब बियर के साथ परोसा जा रहा है। जो नियमो की खुलेआम धज्जियां उड़ाया रहा है

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.