तस्करी का पर्याय बना प्रेम नगर कालोनी: बाइकरों की दस्तक बना सवाल - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

तस्करी का पर्याय बना प्रेम नगर कालोनी: बाइकरों की दस्तक बना सवाल



तेज गति और बाइकरों की तस्करी का चर्चा अब सोनौली में आम बात
निरंकुश तस्करी में संलिप्त तस्कर मालामाल

सोनौली महराजगंज।

सरहदी सीमाई कस्बा सोनौली में भारत से नेपाल तस्करी का सामान पहुचाने वाले कैरियर के रूप में बाइकर की चर्चा बड़े जोर शोर के साथ गरमाया हुआ है। वही अब यह बाइकर नेपाल से कॉस्मेटिक सामानों के साथ कई प्रतिबंधित सामग्रियों की तस्करी में संलिप्त बताएं जा रहे है, अभी पिछले दिनों एक मीडिया में कांस्टेबल की लंबी सेटिंग का खुलासा भी हुआ मगर सीमा से तस्करी बदस्तूर जारी, सुरक्षा एजेंसियों के कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लगा रहे है।

आधा दर्जन बाइकरों की हनक की चर्चा

सोनौली थाना क्षेत्र के महुअवा और शेख फरेनवा सहित हरदी डाली और बरगदही गांव के आसपास के कई बाइकरों का गैंग इस समय सोनौली बाजार में सक्रियता से तस्करी में काम कर रहे है, बाइक पर गट्ठर लाद कर बड़े ही तेज स्पीड में बॉर्डर के तरफ भागते इनकी गति और तस्करी की चर्चा अब सोनौली में आम बात सी हो गई है। वही सुकरौली के कुछ बाइकर भी इस दल में शामिल होने बताएं जा रहे है। वही प्रेम नगर कालोनी से श्यामकाट बाग के बीच कई पगडण्डी इन तस्करो की दुर्लभता को सुगमता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका में है।

सुबह से शाम तक नेपाली और भारतीय नम्बर प्लेट की बाइकर धूम

रोजाना सुबह एक पेशेवर डिलीवरी बॉय की तरह यह बाइकर सोनौली पहुच जाते है, इनके हाईकमान के फरमान के बाद यह बाइक से भारत और नेपाल में तस्करी के काम को दिन भर अंजाम देते है और देर शाम को हुक्का पानी समेट कर सोनौली से अपने गाँव निकल जाते है। स्थानीय लोगो ने माना कि,, गांव देहात के कई दर्जन युवको को तस्करी ने बेरोजगारी से दूर रखा है। मगर संवेदनशील मामला यह है कि, भारतीय और नेपाली नम्बर प्लेट बाइकरों का यह दल बिना किसी अवरोध के सीमाई इलाको में तस्करी को अंजाम दे रहे है जो एक गंभीर विषय बना हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.