आखिर क्यों कैसिनो के महाप्रबंधक पर हमलावर हुवे युवक: निष्पक्ष जांच से पीछे हटी नेपाल पुलिस - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

आखिर क्यों कैसिनो के महाप्रबंधक पर हमलावर हुवे युवक: निष्पक्ष जांच से पीछे हटी नेपाल पुलिस


नेपाल डेक्स प्रभारी: संजय चौधरी
भैरहवा रूपनदेही नेपाल।

भारतीय युवाओं को शराब और शबाब के बाद जुवा के तरफ आकर्षित करने में कामयाब रहे भारत का पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में पिछले दिनों कैसिनो तंत्र से जुड़े लोगों के साथ बड़ी ही विचित्र घटना घटी जो कई मामलों में चौकाने वाली है। हालांकि नेपाल पुलिस मामले में पर्दा डालने की हरसंभव प्रयास कर रही है।

मामला भैरहवा स्थित एक कैसिनो से जुड़ा है, जिसे नेपाल पुलिस मामूली वाद विवाद बता कर पल्ला झाड़ने की कोशिश कर अपने सफलता पर झूठी वाह वाही लूट रही है। जानकारी के मुताबिक भैरहवा में स्थित एशियन होटल परिसर में स्थित कैसीनो एलिगेंट के दो कर्मचारियों पर बीते रात एक अज्ञात समूह ने हमला कर दिया। इस हमले में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।

हालांकि नेपाल प्रहरी सूत्र का कहना है कि, होटल में खाने पीने के विवाद को लेकर हमला हुआ, जबकि जिला पुलिस की माने तो हमलावर पांच की समूह में थे, नेपाल पुलिसिया कार्यवाही पर संदेह इस लिए बन रहा है क्योंकि हमला स्टाफ पर नही बल्कि कैसिनो के महाप्रबंधक समीर शर्मा और कैश मैनेजर बैकुंठ नूपाने पर हुआ है। इस हमले दोनो व्यक्ति को चोट आई है, 

रूपन्देही जिला पुलिस कार्यालय के पुलिस उपाधीक्षक नवीन पौडेल के अनुसार, पीड़ित महाप्रबंधक समीर शर्मा और कैश मैनेजर बैकुंठ नूपाने हैं। मारपीट के दौरान दोनों के हाथ और पैर में चोटें आईं हैं। दोनो पर धारदार हथियारों से हमला किया गया है।

तोड़-मरोड़कर कर सुनाया गया मन गढ़ंत कहानी

पीड़ितों की माने तो यह लोग हमले के रात करीब 10 बजे जब दोनों अपनी ड्यूटी खत्म करके खाना खाने के लिए अपने क्वार्टर जा रहे थे, की रास्ते मे चार या पांच की संख्या में आए हमलावरों ने पीड़ितों पर हमला किया।

पुलिस उपाधीक्षक नवीन पौडेल ने माना हथियार बंद थे हमलावर

पौडेल ने कहा, "चोटों से पता चलता है कि धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि हमले के पीछे का मकसद अभी भी स्पष्ट नहीं है। पुलिस घटना की जांच जारी रखे हुए है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.