सोनौली: फुटपथिया सब्जी कारोबारियों और स्थानीय लोगो मे विवाद, नगर पंचायत सोनौली का किया घेराव
सोनौली महराजगंज।
नगर के सबसे व्यस्त मार्ग रामजानकी चौक एसएसबी रोड पर सड़क के फुटपाथ पर सप्ताह में 5 दिन सब्जी कारोबारी सब्जी लगाते है, जिससे स्थानीय राहगीरों के लिए मुशीबत का सबब बनता जा रहा था, रोजाना जाम, भीड़भाड़ वाला क्षेत्र होने के कारण दुर्घटना के बड़े आसार नजर आने वाले इस मार्ग पर आज शाम को करीब 4 बजे कुछ राहगीरों व मकान मालिकों से सब्जी कारोबारियों का विवाद हो गया, विवाद बढ़ता देख प्रबुद्धजनों ने नगर पंचायत का रुख किया जहां सैकड़ो की तादात में सब्जी कारोबारी महिलाएं और पुरुष बच्चे पहुच गए।
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राहुल यादव ने तुरंत स्थिति को संभालते हुए दोनों पक्षों की बात सुनी और मौके पर पहुंचकर समस्या का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सब्जी विक्रेता और मकान मालिक आपसी सामंजस्य से कार्य करें, ताकि किसी को परेशानी न हो।
हालांकि अधिशासी अधिकारी ने दोनों पक्षों को शांत किया और तुरंत मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि सब्जी विक्रेताओं के लिए उचित स्थान का निर्धारण किया जाएगा, जिससे फुटपाथ पर यातायात बाधित न हो और मकान मालिकों को असुविधा न हो।
जानकारी देते चले कि, इसी मार्ग पर रविवार को जाम का स्थिति बन गया था, वही आज दोपहर में भी ट्रैक्टर ट्रॉली के आवागमन से जाम हो गया था।
Post a Comment