नशेड़ी बेटे ने ईट से अपने मां की किया हत्या: नशे की धुत में रहता था आरोपी
स्टेट ब्यूरो प्रभारी एन ए खान
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सिकन्द्राजीतपुर में शुक्रवार को एक कलयुगी बेटे ने ईट से वार कर अपनी ही जन्मदाता मां को मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी गई।
बताया जाता है कि उक्त थाना क्षेत्र के ग्राम सिकन्दरा जीतपुर निवासी शशिप्रभा तिवारी 65 वर्षीय अपने दो पुत्रों अम्ब्रीस उर्फ बिट्टू व अवनीश उर्फ चिंटू के साथ घर पर रहती थी। शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे शशिप्रभा व उनकी बहू काली जी की पूजा चढ़ाने के लिए घर के पीछे चूल्हे पर हलुआ बना रही थी। इसी दौरान चिंटू से किसी बात को लेकर उसकी मां से कहासुनी हो गई जिससे नाराज होकर चिंटू छत के उपर से अपनी मां पर पत्थर से वार कर दिया जिसमें शशिप्रभा की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद चिंटू बेखौफ घूम रहा था। घर के स्वजनों ने घटना की जानकारी डायल 112 पर दिया सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने चिंटू को हिरासत में ले लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं।
स्वजनों ने बताया कि चिंटू हमेशा नशे में धुत रहता था और आए दिन अपनी मां व अन्य स्वजनों को मारता पीटता रहता था। जिसके बाद वह घटना को कारित कर अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया। वही इस घटना में पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Post a Comment