नवलपरासी में माइक्रो बस और ट्रक की टक्कर में 22 घायल, 7 की हालत गंभीर - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नवलपरासी में माइक्रो बस और ट्रक की टक्कर में 22 घायल, 7 की हालत गंभीर


रूपनदेही नेपाल।

ईस्ट-वेस्ट हाईवे अंतर्गत पश्चिम नवलपरासी के सुनवल में एक माइक्रो बस और ट्रक के आपस में टकराने से 22 लोग घायल हो गए और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिला पुलिस कार्यालय के अनुसार, दुर्घटना तब हुई जब एक माइक्रो बस क्रमांक लू 1 केएच 9467 और एक ट्रक क्रमांक सुदुरपश्चिम प्रदेश 01-001 ख 2442 जो बर्दघाट से बुटवल की ओर जा रहे थे, सनवाल नगर पालिका-7 स्थित अलकत्रे डांडा में।

हादसा उस वक्त हुआ जब साइकिल सवार को टक्कर मारने के बाद माइक्रोबस ट्रक से टकरा गई। क्षेत्रीय पुलिस कार्यालय सुनवाल के पुलिस निरीक्षक संतोष पौडेल ने बताया कि घायलों में से 7 गंभीर हैं और उन्हें इलाज के लिए रूपनदेही के वलुही मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। खबर लिखे जाने तक यात्रियों की पहचान नहीं हो सकी थी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.