पुलिस अधीक्षक ने पुरन्दरपुर व कोल्हुई थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पुलिस अधीक्षक ने पुरन्दरपुर व कोल्हुई थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया


स्टेट ब्यूरो एन ए खान 
 अपराध एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु को लेकर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने शुक्रवार को पुरन्दरपुर व कोल्हुई थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर, जीडी कार्यालय, आवासीय बैरक, सीसीटीएनएस, सीसीटीवी कैमरे, आइजीआरएस कार्यालय, बंदीगृह, भोजनालय आदि का बारीकी से अवलोकन किए तथा थाने पर अपराध रजिस्टर, निरोधात्मक कार्यवाही रजिस्टर, हिस्ट्रीशीट रजिस्टर, सक्रिय अपराधी रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर व अन्य अभिलेखों को गहनता से जांच कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।


इसके पश्चात उन्होंने थाने का हवालात चेक करते हुए साफ-सफाई  की स्थिति आदि को देखें और थाने पर उपस्थित सभी  को सख्त हिदायत दिये कि उनसे अपेक्षित समस्त कार्यवाहियों का निर्वहन पूर्ण व सही तरीके से करें। बीट आरक्षी/मुख्य आरक्षी गण को अपने- अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा भ्रमणशील रहकर वहां के संभ्रांत लोगों से नियमित संपर्क में रहने व क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों तथा आमजन के शिकायतों का विधि के अनुसार समय से निस्तारण करने हेतु हिदायत दी, आगामी त्योहारों के संबंध में जो भी आदेश निर्देश निर्गत की किए जाते हैं उनका  समयबद्ध तरीके से शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने को कहें।

इस दौरान उपनिरीक्षक सुनील कुमार, कांस्टेबल आदित्य यादव,व अन्य पुलिसकर्मी रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.