नगर पंचायत सोनौली सड़क पर नजर आया कूड़ा का ढेर, व्यापारियों में भारी रोष - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नगर पंचायत सोनौली सड़क पर नजर आया कूड़ा का ढेर, व्यापारियों में भारी रोष



सोनौली महराजगंज।

नगर पंचायत सोनौली में एक तरफ नगर के प्रत्येक दुकानों एवं घरों से यूजर चार्ज वसूलने का खेल चल रहा है तो वही दूसरी तरफ सड़क पर पसरा कूड़ा का ढेर जमीनी सच्चाई का पोल-खोल रख दिया। बताते चले कि, नगर पंचायत सोनौली प्रशासन द्वारा नगर में एक के बाद एक कर लगाता जा रहा है, जबकि नगर में व्यवस्था के नाम पर कागजो में वाह वाही बटोरी जा रही है। सड़क पर कूड़े का ढेर पड़ा हुआ है और उससे उठ रही दुर्गन्ध से व्यापारी सहित राहगीर परेशान है।

भाजपा नेता प्रेम जायसवाल ने कहा कि जब नगर पंचायत सोनौली द्वारा डोर टू डोर यूजर चार्ज वसूला जा रहा है तो भी नगर में कूड़ा का ढेर नजर आना सवाल पैदा कर रहा है उनके क्रियाकलापों पर


सोनौली नगर पंचायत कस्बे में साफ-सफाई और नियमित कूड़ा उठान के दावे कर रहा है, मगर कई जगहों पर कूड़े के ढेर लगे हैं। कस्बे में अनेकों स्थानों पर गंदगी और जाम नालियों के पानी का अंबार लगा होने से संक्रमण बीमारियाें के फैलने का खतरा बना हुआ है, वही कस्बे की मुख्य सड़कों से कूड़ा न उठाए जाने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


शनिवार और रविवार को कस्बे में कई स्थानों पर कूड़े का उठान न होने से जगह-जगह गंदगी के ढेर नजर आए जिसका कुछ फोटो भी शोशल साईट्स पर वायरल हुआ है।  

एसएसबी रोड और श्रीसुभाष चन्द्र बोष विद्यालय मार्ग पर जाम नाली का गंदा पानी सड़क तक फैला हुआ है, वही बच्चो को इस मार्ग पर गंदे पानी से हो कर जाना पड़ता है। जबकि इससे उठ रही भीषण दुर्गंध से वातावरण भी दूषित हो रहा है।

कस्बे में सड़क के किनारे गंदगी के ढेर लगे हैं। इससे उठने वाली दुर्गंध से राहगीरों खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। इसके अलावा दो नम्बर एवं तीन नम्बर गली के रास्ते मे कूड़े के ढेर लगे पड़े हैं। आसपास रहने वाले लोगों को संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका है।

लोगों का कहना है कि सडकों से कूड़ा न उठाए जाने की शिकायत कई बार की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं होती। लोगों ने नगर पंचायत से कस्बे में नियमित सफाई के साथ-साथ उचित तरीके से कूड़ा उठान कर उसे नगर से दूर डलवाए जाने की मांग की है। जिससे नगर का वातावरण दूषित होने से बचा रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.