नौतनवा: जायसवाल समाज के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को दिलाई गई शपथ
नगर प्रतिनिधि: विनोद पटवा
नौतनवा महराजगंज।
नौतनवा नगर पालिका में स्थित जायसवाल सभा अतिथि भवन में आज दोपहर बाद समाज के प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति में सबके नवीन पदाधिकारियों को समाज के उत्थान हेतु शपथ दिलाई गई।
इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष उमाशंकर जायसवाल, महामंत्री रिंकू जायसवाल, कोषाध्यक्ष विंध्याचल जायसवाल, तथा कार्यकारिणी सदस्यों का पद गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पड़ोसी देश नेपाल के नवल परासी पूर्व मेयर नरेन्द्र गुप्ता जबकि विशिष्ट अतिथि घूघली ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश जायसवाल व फरेंदा चेयरमैन राजेश जायसवाल, बृजमनगंज चेयरमैन राकेश जायसवाल, भैरहवा अध्यक्ष अमित गुप्ता ने राजराजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन महाराज के चित्र पर माला पहनाकर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया।
वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मेयर नरेंद्र गुप्ता ने जायसवाल समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष उमाशंकर जायसवाल व महामंत्री रिंकू जायसवाल, कोषाध्यक्ष विंध्याचल जायसवाल और सभी कार्यकारिणी सदस्यों के पद व गोपनीता की शपथ दिलाया गया
नगर के उधोगपति व वरिष्ठ समाजसेवी सुधाकर जायसवाल ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
इस दौरान नन्दलाल जायसवाल, रमाशंकर जायसवाल, कृष्ण मुरारी जायसवाल, राजाराम जायसवाल, रमेश चंद्र जायसवाल, लालमन जायसवाल, जितेंद्र जायसवाल, पूर्व चेयरमैन अशोक जायसवाल, रामरूप जायसवाल, उमेश जायसवाल, दुर्गेश जायसवाल, दीपक जायसवाल, ऋषि जायसवाल, अमित जायसवाल, अंजनी जायसवाल, विनीत जायसवाल, रवि जायसवाल, दिनेश जायसवाल सहित आदि लोग मौजूद रहे।
Post a Comment