नाला निर्माण में धांधली का लगा आरोप, व्यापारियों ने एसडीएम नौतनवा को सौपा ज्ञापन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नाला निर्माण में धांधली का लगा आरोप, व्यापारियों ने एसडीएम नौतनवा को सौपा ज्ञापन


विनोद पटवा/असलम खान की संयुक्त रिपोर्ट
नौतनवा महराजगंज।

नौतनवा नगर पालिका इन दिनों भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर काफी चर्चा बटोर रहा है, वही बिचौलिए भ्रष्टाचार की आंधी में धनादोहन का काम बड़े जोर शोर के साथ कर रहे है, नगर में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमता को लेकर व्यापारियों ने कमर कस ली है, इसी क्रम में आज मंगलवार को दोपहर व्यापारियों का एक जनप्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम नौतनवा नवीन प्रसाद को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया है कि, नौतनवा नगर में नगर के मुख्य मार्ग पर अस्पताल चौराहा से स्टेशन चौराहा तक नाले का निर्माण किया जा रहा है जो की ये पूर्णरूप से मानक के विपरीत निर्माण कार्य एवं सन्तोष जनक कार्य नहीं किया गया है कुछ स्थान पर कार्य को अधुरा छोड़ दिया गया एवं नाले निर्माण कार्य हेतु खनन किये गये कार्य में नाली के गन्दे पानी एवं कचड़े का जमाव सड़क पर हो जा रहा है जिससे हम व्यापरियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ज्ञापन में लिखा गया है कि, मौसमी बिमारीयां दस्तक दे रही है। ठेकेदार को बार बार चेतावनी देने बाद भी इस पर कोई सुनवाई नहीं किया जा रहा है और नगर पालिका ईओ के तरफ से कोई कानुनी कार्यवाही नहीं किया जा रहा है। यह नाला निर्माण कार्य जो किया गया है पूर्णरूप से भ्रष्टाचार युक्त है। जो मानक के विपरीत कार्य हुआ है ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्यवाही एवं उनका लाइसेंस निरस्त के करने के लिए और सही रूप से कार्य किया जाए।


युवा जिलाध्यक्ष संतोष अग्रहरी ने बताया कि जनसामान्य को हो रही असुविधा को दृष्टिगत रखते हुए नाले के मानक विपरित कार्य को निष्पक्ष रूप से जांच की मांग किया गया है, ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्यवाही के लिए, रूके हुए निर्माण कार्य को समय से पूर्ण करने की मांग रखा गया है।

इस दौरान मुख्य रूप से संत जायसवाल, किसन खेतान, मनोज टिबड़ेवाल, वीरेंद्र जायसवाल, बाबुल मिश्रा, किशोर मद्देशिया आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.