इंडो नेपाल सरहद पर 32 बोरी मक्का और 29 बोरी चाइनीज लहसुन बरामद - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

इंडो नेपाल सरहद पर 32 बोरी मक्का और 29 बोरी चाइनीज लहसुन बरामद


साइकिल से तस्करी कर लाई जा रही थी भारत, पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने की कार्यवाही 


निचलौल प्रभारी त्रिपुरारी यादव 
निचलौल थाना क्षेत्र के इंडो नेपाल बार्डर पर शुक्रवार को पुलिस और एसएसबी की।संयुक्त टीम मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर 32 बोरी मक्का और 29 बोरी चाइनीज लहसुन बरामद की है। इसके साथ ही टीम ने सात साइकिल भी पकड़ा है। जबकि मक्का और चाइनीज लहसुन की तस्करी करने वाले आरोपी टीम को देखते ही मौके से भाग निकले। मामले में टीम बरामद तस्करी के मक्का और चाइनीज लहसुन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। कार्रवाई टीम में शामिल शीतलापुर पुलिस चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली की कुछ लोग भारत नेपाल बार्डर के पिलर संख्या 501/6 के पास से गुजरी पगडंडी रास्ते पर नेपाल राष्ट्र से साइकिल की मदद से तस्करी कर मक्का और चाइनीज लहसुन की खेप को भारत लाने वाले है। उसके बाद उन्होंने सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसएसबी को दी। फिर दोनों की संयुक्त टीम ने बार्डर की चिन्हित पगडंडी को घेराबंदी कर लिया। इसी बीच कुछ लोग साइकिल पर अवैध सामानों की खेप लेकर भारतीय सीमा क्षेत्र में घुसते दिखाई दिये। जिन्हें पकड़ने का प्रयास किया गया। लेकिन वह लोग साइकिल पर अवैध सामान की खेप लदी छोड़ मौके से भाग निकले।

वही टीम की ओर से मौके पर बरामद सामान की जांच पड़ताल की गई तो 32 बोरी मक्का और 29 बोरी चाइनीज लहसुन बरामद हुई। वही सात साइकिल को भी पकड़ा गया। मामले में बरामद तस्करी की मक्का और चाइनीज लहसुन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.