नौतनवा: क्रिसमस की रही धूम: बड़े हर्षोल्लास व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथमनाया गया पर्व - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नौतनवा: क्रिसमस की रही धूम: बड़े हर्षोल्लास व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथमनाया गया पर्व


नगर प्रतिनिधि: विनोद पटवा
नौतनवा महराजगंज।


नगर स्थित होली क्रॉस स्कूल में शुक्रवार को क्रिसमस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक भाईचारा और समरसता का संदेश दिया, छात्रों के कार्यक्रम प्रस्तुति देख उपस्थित सभी लोगों ने सराहना किया।


छात्रों ने विद्यालय परिसर में स्टॉल का निर्माण किया जिसमें स्वादिष्ट व्यंजन का विक्रय इनके द्वारा किया 
 मुख्य अतिथि डिप्टी कमिश्नर कस्टम वैभव कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि डिप्टी कमिश्नर एसएसबी अभिनव कुमार सिंह एवं प्रधानाचार्य सिस्टर  सेबस्ती जेशूराज ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया।


कस्टम डिप्टी कमिश्नर वैभव कुमार सिंह ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह विद्यालय इस क्षेत्र के छात्रों के सर्वांगीण विकास में अनमोल भूमिका निभाती आ रही है जिसकी प्रशंसा जितना भी की जाए कम है।


विद्यालय की प्रधानाचार्य सिस्टर सेबस्ती जेशूराज ने इस कार्यक्रम को रोमांचक बनाने में अद्भत योगदान दिया। सभी अध्यापकगणों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्ती योगदान दिया।


बच्चों में सौम्या, मानसी, प्राची, सरितोश, शाम्भवी, धायत्री, अनन्या, शिवांश, आदि छात्रों ने हिस्सा लिया जिसमें तान्या ने मदर मेरी एवं उज्जवल ने जोसफ की भूमिका निभाई।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.