सोनौली: तेंदुए की सूचना पर पहुची बन विभाग की टीम, नही मिले कही कोई चिन्ह
सोनौली महराजगंज।
वृहस्पतिवार की शाम स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के राहुल नगर स्थित बगीचे में तेंदुए की आवाज की ग्रामीणों की सूचना पर पहुची वन विभाग की टीम ने पूरे बगीचे की जांच किया।
काफी खोजबीन के बाद किसी भी प्रकार के कोई पद चिन्ह नही मिले। वन अधिकारी जितेंद्र गोंड ने बताया कि, ग्रामीणों की सूचना पर टीम के साथ राहुल नगर स्थित एक बगीचे की जांच किया गया। कोई पद चिन्ह नही मिले है। किसी प्रकार की कोई समस्या नही है।
Post a Comment