दूसरे दिन भी चला नगर पालिका नौतनवा में अतिक्रमण हटाओ अभियान
नगर प्रतिनिधि: विनोद पटवा
नौतनवा महराजगंज।
नगर पालिका प्रशासन शुक्रवार को व्यापारिक कस्बा नौतनवा में दूसरे दिन भी अतिक्रमण अभियान चलाया गया। अधिशासी अधिकारी नौतनवा संदीप कुमार सरोज और नगर पालिका कर्मचारियों के साथ नगर में जेसीबी लेकर अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कदम उठाया गया।
आज शुक्रवार को दूसरे दिन अतिक्रमण व पॉलिथीन अभियान में लगभग एक दर्जनों से अधिक लोगों चालान कर कारवाई किया गया, अतिक्रमण अभियान जलकल से गांधी चौक मंडी समिति अस्पताल चौराहा घंटाघर हनुमान चौक होते हुए जलकल तक अभियान चलाया गया, सड़क लंबे समय से अतिक्रमण की चपेट में रहा इससे स्थानीय लोगों और व्यापारियों को आवागमन से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, ईओ संदीप कुमार सरोज ने बताया कि अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा चेतावनी दी जा रही अगर दोबारा अतिक्रमण पाया गया सख्त कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान प्रधान लिपिक रमाशंकर सिंह संतोष श्रीवास्तव सत्यप्रकाश गोविंद उमेश रविकांत वर्मा विंध्याचल अफरोज अमित कमलेश मनोज आनंद सहित पालिका कर्मचारी आदि लोग मौजूद रहे।
Post a Comment