सोनौली के लाइसेंस धारी दुकान पर खुलता व मिलावटी शराब बेचने की मिली शिकायत - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सोनौली के लाइसेंस धारी दुकान पर खुलता व मिलावटी शराब बेचने की मिली शिकायत


भैरहवा नेपाल।

भारत नेपाल सीमा के सोनौली अंग्रेजी शराब की दुकान पर बोतल खोल कर मिलावट की शिकायत नेपाली ग्राहकों ने किया है। उनका कहना है कि सोनौली स्थित टेम्पू स्टैंड की दुकान पर पहले और अब शराब में बहुत फर्क है। 

सोनौली में बोतल खोल कर फुटकर अंग्रेजी शराब बेचने का मामला प्रकाश में आया है। नेपाल के सरहदी इलाके भारतीय क्षेत्र के बाजार सोनौली कस्बे के लाइसेंसधारी दुकान का बताया जा रहा है, जहा सिल बोतल को खोल कर 50 रुपये की फुटकर बिक्री करने का खुलासा हुआ है। फिर उस बोतल में पानी मिलाकर बेचने की शिकायत नेपाली ग्राहकों ने नेपाली मीडिया से की है।

ग्राहक उमा पोखरेल, रत्नेश थापा, दीपक आर्याल, सीमा गौतम नयोपने ने बताया कि सोनौली कस्बे के टेम्पु स्टेण्ड की दुकान पर शराब में मिलावट है। इधर एक सप्ताह से शराब ठीक नही है। लेकिन हम लोग किससे शिकायत करे। जैसे मिलता है। वैसे लेने की मजबूरी थी लेकिन अब नेपाल से ही खरीददारी करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.