भैरहवा मेडिकल कालेज मे बम के खबर से मचा अफरातफरी: नेपाली सेना ने किया रिफ्यूज
सोनौली/भैरहवा
भारत नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर से सटे रूपनदेही जिले के यूनिवर्सल कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज रानी गाऊ भैरहवा में बम मिलने की सूचना पर अफरा तफरी मच गई। कालेज प्रशासन की सूचना पर मौके पर पहुची नेपाली सेना ने बम को निष्क्रिय कर दिया है। पुलिस घटना की जाच में जुट गई है।
शुक्रवार की सुबह भैरहवा मेडिकल कालेज परिसर के अंदर पार्किंग में एक प्रेशर कुकर बम दिखने के बाद अफरा तफरी मच गई। अस्पताल के लोग बाहर भागने लगे। बम दिखने की सूचना कालेज प्रशासन ने पुलिस को दिया।
पुलिस उपाधीक्षक सूरज कार्की ने बताया कि सुबह करीब साढ़े दस बजे मेडिकल कॉलेज मे माली द्वारा पेड़ काटने के क्रम मे एक पुराना प्रेशर कुकर बम मिला।, 'बम पुराना जंग लगा हुआ था, नेपाली सेना ने इसे निष्क्रिय कर दिया है।'प्रेशर कुकर का हैंडल रस्सी से बंधा हुआ था और उसमें घड़ी की बैटरी समेत अन्य उपकरण लगे हुए थे। बैग में कुकर बम मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज ने इसकी सूचना जिला प्रशासन कार्यालय को दी। भैरहवा में कालीभक्ति गण की नेपाली सेना ने बम को निष्क्रिय कर दिया। मामले की जांच शुरू की गई है।
Post a Comment