जीजा के घर से नाबालिग साली को गांव का युवक हुआ लेकर फरार: थाना कोतवाली में दिया तहरीर
प्रतिनिधि: असलम खान
सोनौली महराजगंज।
सोनौली थाना क्षेत्र में एक नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर जेवर और कपड़े के साथ भाग ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने सोनौली थाना कोतवाली में तहरीर दी कर न्याय की गुहार लगाई है। वही घटना के बाद आरोपित युवक के परिजनों ने पीड़ित लड़की के जीजा और बहन को घर में घुसकर बुरी तरह मारा पीटा। पीड़ित पक्ष न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस थाने का लगातार चक्कर काट रहा है।
पीड़ित परिवार द्वारा सोनौली पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, बिहार से आकर अपने जीजा के घर रह रही एक नाबालिक लड़की को गांव के ही एक मनबड़ युवक ने 15 नवंबर शुक्रवार की रात बहला फुसलाकर भगा ले गया। सुबह जब घर वालों ने देखा, तो लड़की गायब थी और बक्से में रखे जेवर भी गायब पाए गए। परिवार ने काफी खोजबीन के बाद या पता लगाया कि गांव का एक युवक लड़की को लेकर फरार हो गया है।
इस घटना की शिकायत जब पीड़िता की बहन ने सोनौली पुलिस से की तो आरोपित युवक के परिजनों ने पीड़ित परिवार के घर में घुसकर लड़की के विकलांग जीजा और बहन के साथ मारपीट की।
इस संबंध में थानाअध्यक्ष सोनौली अंकित सिंह ने कहां कि लड़की पक्ष की शिकायत मिली है। और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। शीघ्र ही लड़की बरामद कर ली जाएगी।
Post a Comment