नौतनवा: वॉलीबॉल, कबड्डी और रस्सा खींच प्रतियोगिता, राजीव गांधी कॉलेज आफ फार्मेसी में सम्पन्न
नौतनवा महराजगंज।
राजीव गांधी कॉलेज आफ फार्मेसी में आज शनिवार को विद्यार्थियों ने वॉलीबॉल कबड्डी रस्सा खींच खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कालेज के प्रबंधक डॉ अजीत मणि त्रिपाठी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की वही वॉलीबॉल व कबड्डी रास्सा खींच खेल में वॉलीबॉल प्रथम लीग मैच में बी फार्म तृतीय बी फार्म चतुर्थ वर्ष विजेता बी फार्म चतुर्थ एक अंक से डी फार्म प्रथम वर्ष बी फार्म द्वितीय वर्ष विजेता डी फॉर्म प्रथम वर्ष एक अंक से, डी फार्मा द्वितीय वर्ष बी फार्म चतुर्थ वर्ष विजेता बी फार्म चतुर्थ वर्ष 9 अंक से विजेता हुए।
डी फार्म प्रथम बी फार्म प्रथम विजेता डी फार्म प्रथम 2- बी फार्म चतुर्थ बी फार्म तृतीय विजेता बी फार्म चतुर्थ 2-1 डी फार्म द्वितीय बी फार्म द्वितीय विजेता बी फार्म द्वितीय 2-1, डी फार्म प्रथम + द्वितीय बी फार्म प्रथम विजेता बी फार्म प्रथम 2-1 विजई हुए।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ शोभाराम साहू प्रवक्ता छाया राठौर साहू हरेंद्र प्रसाद शनि श्रीवास्तव अमित त्रिपाठी संजीव यादव हरिओम रामचंद्र भारती आरज़ू तरन्नुम वंदना साधिका सिंह निशा नीरज कर्ण सहित आदि लोग मौजूद रहे।
Post a Comment