ताजा घटना से लोगो मे रोष- बिना स्लैब की खुली नाली बन रही मौत का कारण: प्रथम पदस्त मौन
शुक्रवार को 11 माह के बच्चे की खुली नाली में डूबने से मौत
सोनौली महराजगज।
सोनौली नगर पंचायत में बने बिना स्लैब के नाले जानलेवा होते जा रहे है, वही पदस्त जिम्मेदार मौन बने हुवे है, इसी क्रम में जानकारी देते चले कि, बीते शुक्रवार की देर शाम को जानकी नगर वार्ड नम्बर 10 निवासी मोहम्मद हसन का अबोध नाती घर के बाहर खेल रहा था जो खेलते खेलते घर के बगल बिना स्लैब की नाले में जा गिरा जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई, इधर परिजन बच्चे को तलाश रहे थे उधर बच्चा नाले में डूबा हुआ था, काफी तलाश के बाद लोगो ने नाले में खोजना शुरू किया तो बच्चा मिला, जिसके बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया।
सूचना पर भारी संख्या में मय फोर्स थाना प्रभारी अंकित सिंह और चौकी प्रभारी अभय नारायण सिंह पहुच घटना स्थल की जानकारी लिया। बताया गया कि, बच्चा खेलते खेलते खुली नाली में जा गिरा।
क्या कहते है नियम:-
भूमिगत नाला के निर्माण करने का निर्णय लिया जाना उचित होगा, जिसमें ध्यान यह देना होगा कि के०सी० ड्रेन के अलावा अतिरिक्त गहरी नाली या नाला ढका ही होना चाहिए जिससे उसमें कूड़ा न पड़ने पाये और नाला कभी अवरूद्ध न हो क्योंकि इनकी सफाई के०सी० ड्रेन के सापेक्ष अधिक श्रम साध्य होती है।
लोगो ने खुली नाली को लेकर जताई नाराजगी
वार्ड नम्बर 10 जानकी नगर में इस घटना के बाद नगर पंचायत प्रशासन की लापरवाही पर सवाल खड़े हो रहे हैं, स्थानीय लोगों का आरोप है कि नाले की सफाई न होने और इसे खुला छोड़ देने के कारण पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। वार्ड नम्बर 11 वाल्मीकि नगर निवासी नन्हे जायसवाल ने कहा कि, बिना स्लैब के नाले जानलेवा साबित हो रहे है, जिसकी सारी जिम्मेदारी नगर पंचायत प्रशासन की है। वाल्मीकि नगर के पूर्व सभासद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता रवि वर्मा ने बताया कि नगर के सभी वार्डो में नाली खुली बनाई गई है जो निरंतर घटनाओं को लेकर संसय बनी हुई है। इस सम्बंध में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष प्रेम जायसवाल ने कहा कि, सभी गहरे नालो को सुरक्षा की दृष्टि से नगर पंचायत प्रशासन स्लैब लगाने का काम करे।
कई माह से नगर पंचायत कार्यालय सोनौली के अंडर ग्राउंड पार्किंग में जलजमाव
नगर पंचायत कार्यालय के अंडर ग्राउंड पार्किंग में बरसात का पानी बीते कई माह से भरा हुआ है, जो काफी गहरा भी है मगर कार्यालय के अंडर ग्राउंड पार्किंग से आज तक पानी निकाला नही गया, वही नगर में कही कही तो बहुत बड़ी नाली है वहा भी स्लैब नही लगाया गया नगर प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। नगर पंचायत सोनौली वरिष्ठ लिपिक संजय कुमार श्रीवास्तव ने यह कहते हाइवे अपना पल्ला झाड़ लिया कि, खुले नाली पर जहां जहां स्लैब की आवश्यकता है उक्त स्थानों को चिन्हित किया जा रहा है।
Post a Comment