उत्तर प्रदेश वेटरेनस क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा डॉ राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय नौतनवा के मैदान में आयोजित - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

उत्तर प्रदेश वेटरेनस क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा डॉ राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय नौतनवा के मैदान में आयोजित



नौतनवा महराजगंज 

उत्तर प्रदेश वेटरेनस क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित डॉ गौर हरि सिंघानिया t20 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग का आयोजन महाराजगंज वेटरेनस क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में डॉ राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय नौतनवा के मैदान में आयोजित किया गया।

 मैच के मुख्य अतिथि के रूप में सी.ओ नौतनव् सीओ जयप्रकाश त्रिपाठी  ने भव्य उद्घाटन किया।
महाराजगंज वेटरेनस क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव एडवोकेट कुलदीप मणि त्रिपाठी ने बताया कि गोंडा वेटरेनस क्रिकेट एसोसिएशन 11 ने महाराजगंज वेटरेनस क्रिकेट एसोसिएशन को पांच विकटो से पराजित किया।


महाराजगंज वेटरेनस क्रिकेट एसोसिएशन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के खेल में 19.2 ओवर खेलते हुए मात्र 86 रनों के स्कोर पर आउट आउट हो गई।

महाराजगंज वेटरेनस क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए अमित त्रिपाठी ने 17, साबी जाफरी ने 15, वजाहत ने 14 रनों का योगदान दिया।

गोंडा वेटरेनस क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए शाहनवाज ने 3, मेराज ने 2, आफताब ,राजेश, सुधीर, एवं जहीरुल ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।

86 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोंडा वेटरेनस  क्रिकेट एसोसिएशन ने मात्र 13.4 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर बड़े आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।

गोंडा वेटरेनस क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए जहीरुल ने 29, सुधीर ने 21, एवं राजेश ने 15 रनों का योगदान दिया।
महाराजगंज वेटरेनस क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से गेंदबाजी करते हुए विकास ने 2, साबी जाफरी एवं अमित त्रिपाठी ने क्रमशः 1-1 विकेट प्राप्त किया।
आज के मैच में गेंदबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन करने वाले शाहनवाज को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।


आज के मैच में अंपायर के रूप में सनी थापा एवं प्रभात यादव की महत्व पूर्ण भूमिका रही।
स्कोरिंग का दायित्व पवन राजभर ,राहुल एवं हरिओम ने संभाल।

आज के भाव और शानदार मैच में विशिष्ट अतिथि के रूप में एस.ओ नौतनवा धर्मेंद्र सिंह एवं अंकित सिंह आदि लोगों की उपस्थिति रही।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.