बाल मेले में खूब की कमाई मस्ती भरे खेलों ने मन मोह लिया
संवाददाता रणजीत जीनगर
पिंडवाड़ा: संस्था प्रधान श्याम सुंदर व्यास ने बताया कि स्थानीय विद्यालय में बालदिवस पर बालमेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्रों हेतु अनेक गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन गतिविधि प्रभारी खुशवन्त कुमार माली व निर्मला कोली के निर्देशन में किया गया। जिसमें कक्षा 6 हेतु शिक्षक जिगर राजपुरोहित एवं ताराचंद भार्गव के निर्णायकत्व में जलेबी दौड़ गतिविधि का आयोजन हुआ। जिसमें हर्षित रावल प्रथम, मानवेन्द्र द्वितीय व आदित्य तृतीय स्थान पर रहे।
वहीं कक्षा 7 हेतु शिक्षक मुबारक हुसैन व हीरालाल दहिया के निर्णायकत्व में नीम्बू दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । जिसमें छात्र श्रेणी में विशाल प्रथम एवं मोईन शेख ने द्वितीय स्थान हासिल किया तो छात्रा श्रेणी में आराध्या प्रथम, तमन्ना द्वितीय व दिक्षीता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 8 हेतु शिक्षक हरीश कुमार मीणा व चेतन कुमार के निर्णायकत्व में मेंढ़क दौड़ का आयोजन किया गया।
जिसमें गोकुल देवासी प्रथम, वंश राज पुरोहित द्वितीय व मुकेश तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 1-5 हेतु शिक्षक प्रकाशपूरी व मनीला खण्डेलवाल के निर्णायकत्व में फैंशी ड्रेस व फन गेम्स का आयोजन किया गया जिसमें महेश, युविका, जाह्नवी, प्रतिक, माही, राकेश, तनीषा, प्रियंका, मोक्षित,अनन्या, गायत्री, याम्या, जयदीप, मानवीर, संजय, हेतल ने विविध श्रेणियों प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 9-10 हेतु शिक्षक गंगा सिंह व मनोहर सिंह के निर्णायकत्व में सेक रेस का आयोजन हुआ। जिसमें कपिल मीणा प्रथम, दिव्यांशु द्वितीय, रानेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मध्याह्न पश्चात बाल मेले व एसडीएमसी बैठक का आयोजन हुआ जिसमें भारी संख्या में अभिभावक गण ने सहभागगिता की। प्राचार्य ने अभिभावकगण व स्टाफ सदस्यों सह फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया।
मेले में कक्षा 6-12 के बच्चों ने कुल 22 स्टाल लगाई । जिसमें मसाला चाट,पपडी चाट, दहीपुडी,सेण्डवीच,भेल, सलाद, फ्रुट सलाद, सेवपुडी, छाछ, व गेम्स स्टॉल मेले का मुख्य आकर्षण रहे। स्टाल्स के निर्णायकगण जितेन्द्र रावल, रामसिंह सैनी व शिवांश दीक्षित ने सभी स्टाल्स के स्वाद को चखकर स्वाद व निवेश के अनुपात में लाभ के आधार पर बेस्टफुड एवं बेस्ट स्टाल का चयन किया गया।
जिसमें बेस्टफुड दहीपुडी जाह्नवी पुरोहित,ईशिका, काव्या, शुभांगी ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान व रियांश, प्रिंस, चिराग, संवित संयुक्त रूप से बेस्ट स्टाल तथा विनित सुथार व सूर्यप्रताप के स्टाल बेस्ट गेम्स स्टाल चुने गए। सभी गतिविधियों में प्रथम स्थान प्राप्त को पुरस्कृत किया गया। साथ ही विद्यालय परिवार ने सभी छात्र-छात्राओं को उपहार भेंट किए।
इस अवसर पर वरिष्ठ सहायक राकेश कुमार, व्याख्याता राकेश कुमार सोलंकी सह समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
Post a Comment