बारूदी दुकानों ने सोनौली में दी बड़ी घटना की तस्तक: रिहायसी इलाको में सजी पटाखा की दुकानें कैसे...?
सोनौली महराजगंज।
अंतरराष्ट्रीय स्तर का अतिसंवेदनशील बाजार सोनौली कस्बा में बारूदी सामानों के जखीरा ने बाजार के सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है, बताया जाता है कि, इस बार के दीपावली पर्व में सड़क पर सजे विस्फोटक के दुकानों से बड़ी घटना से इनकार नही किया जा सकता है। वही स्थानीय प्रशासन हो या अन्य सुरक्षा एजेंसियां सभी मौन व्रत धारण कर, आंखों से उतरी पट्टी को दोबारा लगा लिया है, वही खुली कान से सुनाई देना बन्द सा हो गया है।
सुरक्षा के इंतजाम को बताया जा रहा धता
जानकारी देते चले कि, सरहदी बाजार सोनौली के मुख्य मार्ग एवं दो नम्बर गली व बर्तन गली के नाम से फेमस घनश्याम नगर वार्ड संख्या 12, वाल्मीकि नगर वार्ड नम्बर 11 और जानकी नगर वार्ड नम्बर 10 में सैकड़ो की संख्या में कपड़ा एवं ज्वलनशील गैस से सम्बंधित दुकाने है, ऐसे में इन दुकानों के सामने बिस्फोटक रखना बड़ी दुर्घटना को बुलावा दे रहे है। वही अग्निशमन यंत्र आदि सहित किसी प्रकार का कोई भी सुबिधा उपलब्ध नही है। ऐसे खतरा और भी बढ़ता नजर आ रहा है।
« इन मुहल्लों में धडल्ले से सजी है दुकाने ....»
एसएसबी रोड, रामजानकी चौक, घनश्याम नगर, नेपाल को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग, इंडियन कस्टम के सभी तरफ, पुलिस चौकी के करीब, एसएसबी सीमा चौकी के बेहद नजदीक, बर्तन गली, दो नम्बर गली, मक्की मस्जिद गली, अहले सुन्नत अरबिया गौसिया मदरसा गली, वही नगर के कई गोदामो में करोड़ो रूपये के बारूदी पटाखों की खेप आज भी जिम्मेदार लोगों की पकड़ से कोशो दूर, जो धीरे धीरे अब दुकानों पर पहुच कर फुटकर के रूप में सोनौली कस्बे के बाजार में है।
सूत्रों ने बताया कि, पटाखा कारोबारियों को सेटिंग के लिए कई विभागों को खुश करने के लिए चढ़ावा करना पड़ता है, जिसके एक अंश के रूप में कुछ खास लोग भी होते है। अब सवाल यह है कि, क्या चढ़ावा लेकर आम नागरिकों के हितो को दरकिनार करते हुवे कस्बे की दुकानों की सुरक्षा को ताख पर रख कर, कस्बे के रिहायसी क्षेत्र में पटाखा मंडी बनाने की हिदायत और मानकों की धज्जियां उड़ाते हुवे किसके शह पर यह सब खेल जारी है।
Post a Comment