बिना किसी जांच के नेपाली बाइक भारत मे, जबकि सुबिधा के लिए नेपाल में लंबी लाइन...संवेदनशील मामला - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बिना किसी जांच के नेपाली बाइक भारत मे, जबकि सुबिधा के लिए नेपाल में लंबी लाइन...संवेदनशील मामला



तहसील प्रतिनिधि असलम खान
सोनौली/नौतनवा महराजगंज।

पर्व त्यौहार पर भी नेपाल कस्टम (भंसार कार्यालय बेलहिया) में सिंगल विंडो से बनाया जा रहा सुबिधा पास, लम्बी लाइन में लगने को मजबूर भारतीय वाहन यात्री, हालांकि पूर्व में कई बार नेपाल के पदस्त अधिकारी एवं जिम्मेदार प्रतिनिधियों से भारतीय क्षेत्र के नेताओ ने इस समस्या को लेकर वार्ता की, मगर आश्वाशन के सिवाय कुछ हासिल नही हुआ।

वही मनबढ़ भंसार कर्मी कब किसका सुबिधा ना बनाने की जिद कर जाएं किसी को पता नही, इनका कहना है कि, जल्दी है तो बिना सुबिधा को निकल जाओ। वही दलालो की टीम सुबिधा को जल्दी बनाने के नाम पर 10 रुपये से लेकर 50 रुपये तक शुल्क वसूलते है।

बताते चले कि, नेपाली वाहनों के 8 किमी भारतीय क्षेत्र नौतनवा तक जाने के लिए किसी तरह की पास की जरूरत नही है, जबकि भारतीय वाहनों को 4 किमी भैरहवा तक जाने के लिए घण्टो लाइन में खड़ा कर दिया जाता है।

नेपाल के इस दोयम नीति को लेकर भारतीय क्षेत्र के लोगो मे भारी रोष है, स्थानीय लोगों की मांग है कि, नेपाली वाहनों का भी भारत मे एंट्री कराया जाएं, जिससे नेपाली नशेड़ी एवं आपराधिक गतिविधियों में लगाम लगाया जा सके।

वही कुछ जानकारों से जानकारी प्राप्त हुई कि, नेपाल से चोरी की बाइक ला कर भारतीय सीमाई इलाको में कबाड़ी के यहां कटिंग करा दिया जाता है, बताया यह भी गया कि, ज्यादातर कटिंग नेपाली वाहनों में उन वाहनों की संख्या ज्यादा है जिससे आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। ऐसे में भारत मे नेपाली वाहनों की प्रवेश इजाजत पत्र बनने से उनकी जानकारी भारतीय प्रशासन को रहेगी एवं इन नेपाली वाहनों से भारत में होने वाली आपराधिक घटनाओं को रोकने में काफी सहूलियत भी होगा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.