पंजाब नैशनल बैंक द्वारा विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर वरिष्ठ कार्यपालकों के लिए हिंदी संगोष्ठी का आयोजन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पंजाब नैशनल बैंक द्वारा विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर वरिष्ठ कार्यपालकों के लिए हिंदी संगोष्ठी का आयोजन


लखनऊ डेक्स।

सार्वजनिक क्षेत्र में देश के प्रमुख बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी), प्रधान कार्यालय, द्वारका में वरिष्ठ कार्यपालकों के लिए हिंदी संगोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त संगोष्ठी “वैश्विक भाषा के रूप में हिंदी की भूमिका व उच्च अधिकारियों के लिए उपयोगी हिंदी ई-टूल्स” के विषय पर आयोजित की गई। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता व मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. प्रमोद कुमार शर्मा, पूर्व क्षेत्रीय निदेशक, केन्द्रीय हिंदी संस्थान उपस्थित रहे। संगोष्ठी में प्रधान कार्यालय, द्वारका के समस्त मुख्य महाप्रबंधकों व महाप्रबंधकों  द्वारा सहभागिता की गई।

उक्त संगोष्ठी के स्वागत सत्र की शुरुआत श्रीमती मनीषा शर्मा, सहायक महाप्रबंधक, राजभाषा विभाग के संबोधन से हुई, उसके पश्चात श्री देवार्चन साहू, महाप्रबंधक (राजभाषा) ने अपने संबोधन में विश्व हिंदी दिवस के आयोजन के इतिहास पर प्रकाश डाला, साथ ही राजभाषा हिंदी के प्रचार प्रसार पर भी चर्चा की। इसके बाद श्री सुरेश कुमार राणा, मुख्य महाप्रबंधक (मा.सं.वि.) ने विश्व हिंदी दिवस पर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा जारी संदेश को पढ़ा तथा उसकी मुख्य बातों से अवगत कराया।

संगोष्ठी के अगले सत्र में हिंदी के उपयोगी ई-टूल्स पर श्री राहुल, प्रबंधक(राजभाषा) द्वारा पीपीटी प्रस्तुति दी गई, साथ ही उनके प्रयोग के संबंध में भी जानकारी दी गई। तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो. प्रमोद कुमार शर्मा ने वैश्विक भाषा के रूप में हिंदी की स्थिति पर चर्चा की।

उन्होंने राजभाषा हिंदी के विश्व भाषा बनने के महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला। विश्व हिंदी दिवस के प्रारंभ  से लेकर वर्तमान स्थिति तक उनके द्वारा विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। 
अंत में श्री आशीष शर्मा, मुख्य प्रबंधक ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी  लोगों का धन्यवाद कर कार्यक्रम को समाप्त किया।

कार्यक्रम का संचालन श्री विष्णुकान्त शर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक (राजभाषा) द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.