मित्र राष्ट्र नेपाल में बना झूला पुल का राष्ट्रपति ने किया लोकार्पण
ब्यूरो प्रभारी निचलौल त्रिपुरारी यादव
मित्र राष्ट्र नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने गुरुवार को पश्चिमी नवल परसी की ऐतिहासिक भूमि सुस्ता नगर पालिका में स्थित सगरदिनहीं के नारायणी गंडक नदी पर बने लगभग 1571 मीटर लंबे झूला पुल का लोकार्पण किया। इस झूला पुल के निर्माण से सुस्ता गांव पालिका क्षेत्र के लगभग 2000 लोगों को आवाजाही में काफी सहूलियत मिल रही है। और लोगों को नारायणी गंडक नदी के सहारे दुर्गम व कठिन नाव के रास्ते से आने जाने से छुटकारा मिल गया उद्घाटन समारोह के बाद नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने कहा कि नेपाल सरकार ने वित्त की कमी के कारण सुस्ता गांव के निवासियों के आवागमन को सुगम सरल और आसान बनाने के लिए इस झूला पुल का निर्माण कर कराया गया है। यदि सरकार के पास धन पर्याप्त होगा तो सुस्ता गांव पालिका के लोगों को स्थाई पुल उपहार स्वरूप दिया जाएगा।
कई वर्षों के अथक प्रयास के बाद 1571 मीटर लंबे झूला पुल का निर्माण हुआ है। यह पुल एशिया का दूसरा और नेपाल राष्ट्र का पहला सस्पेंशन ब्रिज है। पर्यटक की दृष्टि से भी यह पुल महत्वपूर्ण साबित हो रहा है। बीते 8 वर्ष के अथक प्रयास के बाद कार्यदाई संस्था सस्पेंशन ब्रिज डिवीजन द्वारा करीब 30 करोड़ नेपाली मुद्रा से निर्मित किया गया है। इसके सुस्ता गांव पालिका जाने के लिए नेपाल से होते हुए बिहार के रास्ते जाना पड़ता था। अब 50 किलोमीटर यात्रा कम हो जाएगी। पुल के दोनों नाको पर सुरक्षा दृष्टि से सुरक्षा चौकी भी स्थापित की जाएगी। इस मौके पर लुंबिनी प्रांत के मुख्यमंत्री चेतनारायण आचार्य ने नेपाली सरकार का ध्यान इस ओरआकर्षित किया है कि सुस्ता क्षेत्र के किसान अभी भी भूमि की लाल आपूर्ति से वंचित है।
उन्होंने सरकार का ध्यान इस और आकृष्ट कराया की खेती करने वाले किसानों के पास अभी भी जमीन का लाल हिस्सा नहीं है। और जल्द से जल्द लाल हिस्से का वितरण करने का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री आचार्य ने उम्मीद जताई कि नारायणी नदी पर बना झूला झुला पुल सुस्ता में रहने वाले लोगों को हर तरह से समृद्ध करेगा। उन्होंने कहा कि सुस्ता क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य कृषि और अन्य सुविधाओं के मामले में आगे बढ़ा है। अब इस जगह का नाम पर्यटन के क्षेत्र में भी आगे आएगा।
Post a Comment