तस्करो का सुरक्षित पनाहगार “गली नम्बर 3” शोभा बढ़ा रहे चीनी के दर्जनों अवैध गोदाम: स्थानीय प्रशासन मौन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

तस्करो का सुरक्षित पनाहगार “गली नम्बर 3” शोभा बढ़ा रहे चीनी के दर्जनों अवैध गोदाम: स्थानीय प्रशासन मौन


सोनौली महराजगंज

प्याज लहसुन की तस्करी जहा आम परिभासा में चर्चा ए खास बना हुआ है वही कालाबाज़ारी गैंग को सुरक्षा देने वाले सरगना के देख रेख में नेपाल से आने वाली कास्मेटिक सामानों सहित चीनी की सबसे बड़ी डम्पिंग ज़ोन गली नम्बर 3 को बनाया है। पिछले कई दिनों से तस्करी के रूप चर्चा में आएं इस गली में स्थानीय प्रशासन भी जाने से कतराती है।

सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक सरगना के खासम खास तस्कर ने बड़ी मात्रा में चीनी, चावल सहित नेपाल से आने वाले कास्मेटिक सामानों को भारी मात्रा में गली नम्बर 3 में बॉर्डर के कई तस्करो का गैंग सक्रियता से कार्य कर रहा है, सूत्र बताते है कि, अन्य थाना क्षेत्र का एक युवक तस्करो की सुरक्षा और तस्करी के सामानों की गारंटी के साथ रखवाली करने का ठेका उठा रखा है, सूत्र बताते है कि, यह युवक पहले खुद तस्करी कर चीनी का गट्ठर नेपाल पहुचाता था, मगर अब तस्करी में संलिप्त तस्करो का सरताज बन गया है, जो प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों से सेटिंग कर उनकी और सामानों सहित सुरक्षा की गारंटी लेता है।

सूत्र बताते है कि, तस्करो का यह सरताज बॉर्डर पर अवैध रूप से तस्करी के लिए उपयुक्त भवनों एवं गोदामो की डीलिंग से लेकर भारत नेपाल एवं नेपाल से भारत कौन सामान किस गोदाम में रखा जाएगा खुद तय करता है, तस्करो के इसी सरताज के इशारे पर कस्बे में बॉर्डर के करीब रिहायशी क्षेत्रो में अवैध गोदाम बनाएं गए, सूत्र का कहना है कि, सेटिंग कर के सारा खेल खेला जा रहा है, जिससे स्थानीय प्रशासन इस गली में आने से कन्नी काटती है।

जानकारी देते चले कि, तस्करी का पर्याय बन चुके प्रेम नगर कालोनी में खुलने वाले गली नम्बर 3 का एक मार्ग बाकायदा तस्करो द्वारा मिट्टी पटान भी कराया गया था पिछले दिनों, सूत्र बताते है कि, कीचड़ से सनी इस मार्ग पर साइकिल या मोटरसाइकिल लेकर जाना मुश्किल होता था, मगर तस्करो के सरताज द्वारा मिट्टी पटवा कर पगडंडी मार्ग को सही कराया गया है।

सूत्र ने बताया कि, तस्करो एवं सामानों की सुरक्षा को लेकर सरताज काफी सक्रियता से काम कर रहा है, वही सुरक्षा और अभिरक्षा बखूबी कर रहा है, जिससे गली नम्बर 3 तस्करी का सबसे बड़ा हब बन चुका है, सूत्र ने एक सवाल के जवाब में बताया कि, प्रशासन का इस गली में आना लगभग असंभव है, सरताज ने सेटिंग बढ़िया किया है। हालांकि सूत्र ने सरताज से सम्बंधित कोई भी जानकारी साझा करने से मना करते हुवे बताया कि, वह नौतनवा तहसील क्षेत्र के एक अन्य सरहदी थाना से सम्बंधित है।


अब देखने वाली बात यह है कि, क्या गली नम्बर 3 तस्करी का विश्व विख्यात क्षेत्र के रूप में ख्याति प्राप्त करेगा या प्रशासनिक अधिकारी एवं सीमावर्ती सुरक्षा एजेंसियों द्वारा कभी अंकुश भी लगाया जाएगा, लेकिन सेटिंग के खेल का महारथी तस्करो का सरताज के खेल को समझे तो गली नम्बर 3 के तस्कर अभी पकड़ से कोसो दूर है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.