जलाशय के ऊपर पर चल रहा कार्यालय: बड़ी दुर्घटना के इंतजार में नगर के पदस्थ जिम्मेदार..?
सोनौली महराजगंज।
एक ऐसा कार्यालय जो जलाशय के ऊपर चल रहा है, एक कार्यालय का ग्रांउड फ्लोर जो बड़ी दुर्घटनाओं को दावत दे रहा है, स्कूल और रिहायशी मकानों के लिए बना खतरा का सबब, कई स्क्वायर में फैला खुला जलाशय बच्चो और बुजुर्गों सहित सभी के लिए मंडरा रहा जलसमाधि जैसा माहौल, इसकी चर्चा पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में आग की तरह चल रही है।
बताते चले कि, नगर पंचायत सोनौली में स्थित निर्माणाधीन नगर पंचायत भवन का ग्राउण्ड फ्लोर बिगत कई वर्षों से जलाशय बना हुआ है, इसी कार्यालय के ऊपर नगर के जनता के सभी कागजातों एवं प्रपत्रों की रूप रेखा बनाई जाती है तो नगर में विकाश कार्यो की समीक्षा बैठक भी इस भवन में किया जाता है।
ऐसे में भवन में सभी सुविधाओं को जहा सुसज्जित किया जा रहा है वही इस भवन के तलहटी में जलाशय जैसा स्थित होना आसपास के भवनों एवं विद्यालय के ऊपर संकट खड़ा किया है तो दूसरी तरफ खुला जलाशय में बच्चो एवं किसी के डूबने बड़ी दुर्घटना से इनकार नही किया जा सकता है।
जानकारी देते चले कि, निर्माणाधीन कार्यालय जलाशय बना हुआ है, वही इसके दक्षिण में निजी विद्यालय है तो दूसरी तरफ सरकारी विद्यालय और सार्वजनिक शौचालय है, वही बगल के दोनों और पीछे के तरफ कई रिहायशी मकान है, जबकि इसके सामने से साप्ताहिक मंगल बाजार और रोजाना इसके सामने 14 वार्डो के हजारो लोगो का आवागमन होता है, जिससे बड़ी दुर्घटनाओं से इनकार नही कर सकते।
अपनी नाराजगी जाहिर करते हुवे भाजपा नेता प्रेम जायसवाल ने बताया कि, जल्द से अगर पानी नही निकाला गया तो रिहायशी मकानों के ढहने का खतरा बढ़ता ही जायेगा, और पानी मे डूबने से किसी भी अप्रिय घटना से इनकार नही किया जा सकता है।
Post a Comment