कस्टम और एसएसबी की संयुक्त टीम ने तस्करी के लिए जा रहा चाइनीज लहसुन और मक्का बरामद किया
संवाददाता: शिवम पाण्डेय
महराजगंज निचलौल थाना क्षेत्र के अंतर्गत झूलनीपुर में कस्टम एवं एसएसबी की संयुक्त कार्यवाही में तस्करी के लिए ले जा रहे 98 बोरी चाइनीज लहसुन एवं 130 बोरी मक्का से लदी तीन पिकअप गाड़ियों को पकड़ा, जबकि मौके से तस्कर वाहनों को छोड़ कर फरार हो गए। एसएसबी ने बरामद सामान को अग्रिम कार्रवाई हेतु निचलौल कस्टम को सुपुर्द कर दिया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार बीती रात करीब 1:30 बजे झूलनीपुर के पास नेपाली नंबर की तीन पिकअप गाड़ियां भारत में प्रवेश कर रही थी जिसमे तस्करी का सामान लोड था।
मुखबीर की खास की सूचना पाकर मौके पर SSB झुलनीपुर के बीपीओ इंचार्ज इंस्पेक्टर अरुण कुमार एवं कस्टम सुप्रीटेंट के.एन सिंह के नेतृत्व में संयुक्त जवान रास्ते में घात लगाए तैनात थे कि तभी निर्धारित समय पर तीनों पिकअप नेपाल से भारत में प्रवेश किया तो जवानों ने उन्हें रोका जिसके बाद जवानों को देख तस्कर मौके से फरार हो गये।
बरामद नेपाली पिकअप गाड़ियों की तलाशी लेने पर एक वाहन से 98 बोरी चाइनीज लहसुन एवं दो अन्य गाड़ियों मे लोड 130 बोरी मक्का बरामद हुआ। बरामद पिकअप और समान को अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए सुरक्षा निचलौल कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया है।
Post a Comment