स्थानीय संघ वार्षिक अधिवेशन का आयोजन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

स्थानीय संघ वार्षिक अधिवेशन का आयोजन



संवाददाता:रणजीत जीनगर

सरूपगंज:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ सरूपगंज के तत्वाधान में स्थानीय संघ वार्षिक अधिवेशन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरूपगंज में आयोजित किया गया
 जिसमें मुख्य अतिथि भुवनेश राजपुरोहित जिला मंत्री भाजपा, विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त उपनिदेशक भंवरलाल पुरोहित, सी.ओ. स्काउट सिरोही  एम.आर.  वर्मा ,स्थानीय संघ अध्यक्ष धन दास वैष्णव ,प्रधानाचार्य हिंदू राम डाबी, उप प्रधानाचार्य महेश गुप्ता रहे ।अधिवेशन की अध्यक्षता प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर भगवाना राम मीणा ने की ।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन  व माल्यार्पण  कर की  एवं ईश वंदना की गई।
 कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्थानीय संघ की तरफ से  स्कार्फ व साफा पहनाकर स्वागत, अभिनंदन किया गया।
 कार्यक्रम का मंच संचालन ट्रेनिंग काउंसलर रमेश लाल दहिया ने किया।
अधिवेशन में स्काउट गाइड, कब बुलबुल ,रोवर रेंजर के प्रवेश एवं यूनिफॉर्म संबंधी जानकारी प्रदान की गई।
 स्थानीय संघ सचिव प्रताप राम प्रजापत ने स्थानीय संघ के गत वर्ष आयोजित स्काउट गतिविधियों का प्रतिवेदन तथा आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया।
प्रधानाचार्य हिंदू राम डाबी ने विद्यालय  की स्काउट गतिविधि में संस्था प्रधान की भूमिका पर प्रकाश डाला।
सी.ओ. स्काउट एम. आर. वर्मा ने वर्ष भर आयोजित होने वाली स्काउट गतिविधियों के बारे में जानकारी देकर गतिविधियों को समय पर पूर्ण कराने हेतु प्रेरित किया तथा पिंडवाड़ा में आयोजित होने वाली जिला रैली के बारे में जानकारी दी।
स्थानीय संघ अध्यक्ष धनदास वैष्णव ने स्काउट के नियमों की जानकारी देकर स्काउट गतिविधि में स्काउट गाइड की अधिक से अधिक सहभागिता करा कर उनकी योग्यता अभिव्यक्ति कराने  हेतु प्रेरित किया।
सेवानिवृत्त उपनिदेशक भंवरलाल पुरोहित ने स्थानीय संघ स्काउट गतिविधियों की प्रशंसा की और विद्यालय में स्काउट गतिविधि को सकिय कर अधिक से अधिक स्काउट गाइडों को राज्य पुरस्कार व राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कराने हेतु प्रेरित किया तथा स्काउटरों ,गाइडरो को स्काउट यूनिफॉर्म पहनने हेतु प्रेरित किया।
मुख्य अतिथि भुवनेश राजपुरोहित ने स्काउट गाइड के सेवा कार्यों के बारे में जानकारी देकर स्काउट गाइड के सेवा व समर्पण के भाव की सराहना की साथ ही स्काउट गतिविधि के कार्यों में तन मन धन से सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
 प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर भगवाना राम मीणा ने स्काउट गतिविधि को विद्यालय में सक्रिय रूप से संचालित करने पर जानकारी देकर अतिथियों का धन्यवाद व्यक्त किया ।
अधिवेशन के अंतर्गत
द्वितीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर , तृतीय सोपान जांच शिविर, कब बुलबुल एक रात्रि शिविर स्थलों के निर्धारण संबंधित चर्चा की गई एवं कोटामनी राशि जमा की । बेसिक कोर्स करने वाले स्काउटरों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
ट्रेनिंग काउंसलर तोलाराम फाचरिया  ने सभी अतिथियों का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया।
अंत में राष्ट्रगान कर अधिवेशन का समापन किया गया।
इस अवसर पर सचिव प्रताप राम प्रजापत, ट्रेनिंग काउंसलर रमेश लाल दहिया, कोषाध्यक्ष हीमाराम कलबी, सह सचिव सवाराम, क्वार्टर मास्टर चुन्नीलाल  खोटिन, ट्रेनिंग काउंसलर डासूराम मेघवाल, तोलाराम ,स्काउटर भूपेंद्र कुमार पुरोहित, रुपाराम माली ,बाबूलाल देवासी, महेंद्र सिंह, राजकुमार मीणा, राजेश कुमार,रामाराम  गाइडर पुष्पा कुम्हार, सोनू खोरवाल सहित स्काउटर गाइडर उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.