स्काउटिंग के माध्यम से युवा नेतृत्व पर कार्यशाला राजकीय महाविद्यालय शिवगंज में आयोजित
संवाददाता: रणजीत जीनगर
शिवगंज: राजकीय महाविद्यालय शिवगंज में प्राचार्य डॉ नरपत सिंह देवड़ा की अध्यक्षता में "स्काउटिंग के माध्यम से युवा नेतृत्व पर कार्यशाला "आयोजित की गई. इस कार्यशाला में सी. ओ.स्काउट एम. आर. वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में भूमिका निभाई। इस अवसर पर वर्मा ने उपस्थित कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं रेंजर रोवर को संबोधित करते हुए वर्मा ने कहा कि वर्तमान समय के छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ाने के लिए भारत स्काउट गाइड गतिविधि से जुड़कर रोवर रेंजर यूनिट में आयोजित विभिन्न प्रकार के शिविरों में भाग ले सकते हैं.
इस अवसर पर रेंजर लीडर एवं सहायक आचार्य श्रीमती दीपिका वैष्णव ने आपदा प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा और संकट में रेंजर व रोवर के योगदान की जानकारी दी और उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आपदा आने पर रेंजर व रोवर सेवा प्रदान करने के लिए तत्पर रहते हैं.
इस अवसर पर स्थानीय संघ शिवगंज के सचिव रमेश चंद्र आगलेचा, महाविद्यालय शिवगंज के रोवर लीडर व सहायक आचार्य महावीर सिंह गुर्जर व राहुल कुमार मुनीम, रोवर लीडर लक्ष्मण कीर, पर्यावरण विज्ञ ओमप्रकाश कुमावत, दीपाराम वैष्णव आदि उपस्थित रहे.
Post a Comment