महिला तस्कर शरीर के अंदरूनी हिस्से में छिपा कर ले जा रही थी ड्रग्स: नेपाल प्रहरी ने बॉर्डर से किया गिरफ्तार: बढ़ी रिमांड - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

महिला तस्कर शरीर के अंदरूनी हिस्से में छिपा कर ले जा रही थी ड्रग्स: नेपाल प्रहरी ने बॉर्डर से किया गिरफ्तार: बढ़ी रिमांड



PMN न्यूज़ एजेंसी: संजय चौधरी

नशीली दवाओं पर भारत नेपाल की प्रशासन जहां डाल डाल वही ड्रग तस्कर भी पात पात की चाल चल रहे है, विदित हो कि, बीते दिनों एक महिला के अंदरूनी शरीर से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद करने के बाद नेपाली पुलिस बड़ी सक्रियता के साथ नशा मुक्ति अभियान को तेज कर दिया है। तो वही भारी चुनौतियों का सामना भी करना पड़ रहा है, महिला के अंदरूनी शरीर से ड्रग मिलने के बाद बॉर्डर पर पहरेदारी में जामा तलाशी को लेकर नेपाली प्रशासन में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

पुलिस उपाधीक्षक दीपक भारती के अनुसार जिला अदालत ने परियार की रिमांड तीन दिन के लिए बढ़ा दी है। पुलिस आगे की जानकारी के लिए जांच कर रही है।


घटना इसी शनिवार अगस्त 2024 की है जब भारत से नेपाल जा रही एक महिला की जब नेपाली सुरक्षा एजेंसियों ने जामा तलाशी लिया तो उसके जांघ पर सफेद टेप के अंदर छिपा कर रखी गई नुफिन-10 एम्पुल, फेनारगन-10 एम्पुल और डायजेपाम-10 एम्पुल जैसी प्रतिबंधित दवाएं बरामद की गईं।

घटना भारत नेपाल के बीरगंज बॉर्डर है जहां एक महिला ने अपने शरीर मे प्रतिबन्धित डावाओ को छिपा कर नेपाल पहुचाने की फिराक में थी, मगर नेपाल पुलिस की सक्रियता ने बॉर्डर से ही उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार महिला की पहचान मकवानपुर जिले के हेटौडा मेट्रोपोलिटन सिटी-11 निवासी 23 वर्षीय सुष्मिता परियार के रूप में हुई थी। नेपाल पुलिस और सशस्त्र पुलिस बल की संयुक्त टीम ने शनिवार शाम को बीरगंज में सीमा शुल्क गेट से परियार को गिरफ्तार किया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.