नेपाल जाने के लिए डम्प तस्करी की खाद बॉर्डर गांव से बरामद
संवाददाता: शिवम पाण्डेय
नौतनवा महराजगंज।
भारत के पड़ोसी व मित्र राष्ट्र नेपाल में महंगे खाद के कारण तस्करों ने भारतीय खाद को कमाई का जरिया बना रखे है, एक तरफ जहां आम किसान को खाद खरीदने के लिए सुबह दुकान खुलने का इंतजार करना पड़ता हैं तो वही तस्करों के लिए खाद की दुकान चौबीस घंटों के लिए खुला रहता है। नेपाल ही नही बल्कि सरहदी ग्रामीण इलाकों के बेरोजगार युवाओं को तस्कर कैरियर बॉय के रूप में इस्तेमाल करते है यह साइकिल एवं मोटरसाइकिल से खाद को बॉर्डर के गांवों में बने अवैध गोदामो पर डंप करते है इन गोदामो से तस्कर सरगना नेपाल भेज देता है।
इसी क्रम में जनपद के परसामलिक थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ सीमावर्ती गांव रेहरा में छापेमारी के दौरान 32 बोरी यूरिया खाद बरामद किया है। पुलिस ने बरामद खाद को अपने कब्जे मे लेकर धारा 113 कस्टम अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई के लिए नौतनवा कस्टम कार्यालय को सुपुर्द कर दिया। छापेमारी के दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक कमलेश कुमार, हेo काo संतोष कुमार, काo रामप्रवेश गौड़, काo सत्यप्रकाश कुशवाहा शामिल रहे
इस सन्दर्भ मे थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया की मुखबिर की खास सुचना पर रेहरा गांव में चिन्हित अवैध गोदाम पर छापा मारी कर तस्करी के लिए रखा 32 बोरी यूरिया खाद बरामद कर अग्रिम कार्रवाई हेतु नौतनवा कस्टम कार्यालय को सुपुर्द कर दिया गया है।
Post a Comment