भारत मे घुसपैठ कर रही चाइनीज युवती को एसएसबी जवानों ने लिया हिरासत में: भेजा जेल - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

भारत मे घुसपैठ कर रही चाइनीज युवती को एसएसबी जवानों ने लिया हिरासत में: भेजा जेल


संवाददाता: शिवम पांडेय
सोनौली महराजगंज।

नेपाल से अवैध रूप में भारत पहुची चीनी महिला को एसएसबी के 66 वीं बटालियन के जवानों ने मंगलवार की देर रात सोनौली सीमा के समीप निर्माणाधीन इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के पास पगडंडी से भारत में प्रवेश कर रही एक चीनी महिला को पकड़ हिरासत में लिया, जांच के दौरान उसके पास भारत में प्रवेश के लिए कोई वैध कागजात नही होने के कारण चाइनीज महिला से पूछताछ के बाद उसे न्यायालय भेज दिया गया।

घटना मंगलवार की रात 12 बजे का बताया जा रहा है, जब एसएसबी जवान बोर्डर पर गस्त कर रहे थे, कि, खबर के मुताबिक एसएसबी जवान गस्त के दौरान निर्माणाधीन चेकपोस्ट के पास बार्डर डेवेलपमेंट मार्ग से गुजर रहे थे कि, एक बैग लिए महिला नेपाल से भारत में आते दिखी। जवानों ने रोक कर उससे पूछताछ की। बैग की तलाशी ली तो उसके पास से भारत मे प्रवेश के लिए वैध वीजा नहीं मिला। तालाशी के दौरान महिला के बैग में बरामद पासपोर्ट की छायाप्रति के आधार पर उसकी पहचान शी जियोहोंग निवासी शीहे रोड 87421 एरिया शीमिंग सिटी, शीमेन प्रांत फुजैन चीन के रूप में हुई है।


एसएसबी जवान महिला को पूछताछ के लिए आव्रजन विभाग के कार्यालय ले गए । वहां वीजा पासपोर्ट के छाया प्रति की जांच की गई। जहां वह अवैध रूप से भारत में प्रवेश की आरोपित पाई गई। महिला से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि बीते अप्रैल माह में वह नेपाल आई थी। फिर वह रक्सौल बार्डर पर पहुंची थी, लेकिन वर्ष 2020 से चीनी नागरिकों के सड़क मार्ग से भारत प्रवेश पर प्रतिबंध के कारण उसे सुरक्षा एजेंसियों ने सीमा पार करने से रोक वापस नेपाल भेज दिया था।

चीनी महिला ने बताया दलाई लामा से प्रभावित है

चीनी महिला योग साधना से भारत में पड़ रही भीषण गर्मी व जलवायु पर शोध कर उसे नियंत्रित करने की बात कह रही थी। वर्ष 2016 में वह हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला जा चुकी है। महिला ने बताया कि, वह बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से काफी प्रभावित है।


गिरफ्तार चीनी महिला के सम्बंध में सोनौली थानाध्यक्ष अंकित सिंह ने बताया कि एसएसबी निरीक्षक प्रदीप कुमार की तहरीर पर चीनी महिला के विरुद्ध 14 विदेशी विषयक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.