नगर पंचायत कार्यालय सोनौली मे संचारी रोग नियंत्रण को लेकर हुई बैठक: बनाई रणनीति
सवादाता: शिवम पाण्डेय
सोनौली महराजगंज।
भारत नेपाल सीमा पर स्थित नगर पंचायत सोनौली के कार्यालय मे मंगलवार को मानसून परिवर्तन एवं जल जनित बीमारियों सहित प्रसार को रोकने को लेकर अधिसासी अधिकारी राहुल यादव की अध्यक्षता मे रतनपुर सीएचसी अध्यक्षीक डॉ राकेश कुमार सिंह, बीपीएम हरिनाथ यादव, यूनिसेफ़ के बीएमसी सफीर्ररहमान बीएमसी ने सभासदों के साथ बैठक कर संचारी रोक नियंत्रण पर बिस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए जागरूक किया गया।
बैठक में बताया गया की संचारी रोग का दूसरा चरण 1 जुलाई से प्रारंभ होगा और 31 जुलाई तक चलेगा तथा दस्तक अभियान भी 11 जुलाई तक चलाया जायेगा। जिसके लिए स्वास्थ्य बिभाग द्वारा आदर्श नगर पंचायत और नगर पालिका के शहरी क्षेत्रों मे संचारी रोग नियंत्रण को लेकर आवश्यक जानकारिया दी जा रही है।
बैठक में बताया गया कि, शुद्ध पेय जल का प्रयोग करें अपने आस पास किसी तरह का जल जमाव ना होने दे और अपने घर के आस पास साफ सफाई रखे। जिससे जल जनित बीमारियों से बचकव किया जा सके।
इस मोके पर सभासद राजेश गुप्ता, सागर धवल, प्रदीप नायक, राम अचल, करम हुसैन, नजमुद्दीन खान, सभासद प्रतिनिधि अकील अहमद, पप्पू खान आदि मौजूद रहे।
Post a Comment