महराजगंज: पुलिसकर्मी पर रिश्वत लेने का आरोप निराधार
संवाददाता: शिवम पाण्डेय
परसामलिक/नौतनवा महराजगंज।
महराजगंज जनपद के परसामलिक थाना अन्तर्गत सेवतरी चौकी पर तैनात दो सिपाही पर एक मामले मे पीड़ित से रिश्वत लेने का आरोप था जो अब निराधार साबित हुआ है।
थाना क्षेत्र के खैरहवा दुबे निवासी हरिश्चंद्र शर्मा पुत्र प्रभु शर्मा ने सीओ नौतनवा को एक प्रार्थना पत्र दिया है जिसमे लिखा है की खैरहवा गांव के निवासी बंशी यादव पुत्र हंशु यादव से पेड़ कटाई करने की मजदूरी ना देने के कारण विवाद हो गया था जिसकी शिकायत व प्रार्थना पत्र 20/6/24 को सेवतरी चौकी पे दिया था तो पुलिस ने दोनों पक्ष को चौकी पर बुलाया और दोनों पक्ष मे सुलह समझौता का बात हो रहा था उसी दौरान मेरे लड़के द्वारा चौकी का व चौकी पे तैनात पुलिसकर्मियों का वीडियो बनाने लगा तो पुलिस द्वारा वीडियो बनाने से मना किया गया बावजूद वीडियो बनाना बंद नहीं किया तो पुलिस ने मेरे लड़के से मोबाईल लेकर बनाया गया वीडियो डिलीट कर दिया तो हम गुस्से मे आकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर उक्त पुलिसकर्मी पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया था जो पूरी तरह से निराधार है। सीओ को दिए गए प्रार्थना पत्र में हरिश्चंद्र ने यह भी लिखा है कि अब हम किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते।
Post a Comment