विद्युत आपूर्ति को लेकर नगर पंचायत सोनौली में हाहाकार जिम्मेदार मौन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

विद्युत आपूर्ति को लेकर नगर पंचायत सोनौली में हाहाकार जिम्मेदार मौन


महराजगंज डेक्स।

भीषण तपन और गर्मी में बिजली ना होने से एक तरफ जहां बुजुर्गों की हालत बद्दतर होती जा रही है वही बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है, जबकि बिजली नही होने से घरों में पानी की भी किल्लत देखने को मिल रही है।

विदित हो कि, बिगत निकाय चुनाव सम्पन्न होने के बाद से तत्काल विद्युत आपूर्ति नगर में डगमगा गई, नगर में विद्युत आपूर्ति को लेकर जब प्रथम 24 न्यूज़ ने अपनी खबर प्राथमिकता दी तो जिम्मेदार सिपहसालार सेवकों ने ढ़िढोरा पीटना शुरू कर दिया केबल बदले जा रहे है, ट्रांसफार्मर बदले जा रहे है यहां तक बताया गया कि, करोड़ो रूपये का बजट लाइट सुधार को लेकर जारी किया गया है, मगर नगर में विद्युत आपूर्ति सुचारू होने का जहा राह टक रहा है, वही कई वार्ड ऐसे भी है जो लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे है, लाइट कर्मियों से इसकी शिकायत करने पर बताया जाता है कि, अगर लो वोल्टेज है तो स्टेप्लाइजर लगाएं, लाइट की समस्या से बचने के लिए सोलर और इनवर्टर लागये।

वही कुछ सिपहसालार सेवक तो पहले पूछते है लाइट कब तक आएगा बाद में वही कहते है पहले से बढ़िया लाइट आपूर्ति हो रही है, जबकि विद्युत आपूर्ति को लेकर नगर पंचायत सोनौली किसी ग्रामसभा से कमातुर नही है।

विद्युत आपूर्ति को लेकर सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि, नगर पंचायत सोनौली में 20 घण्टे का आपूर्ति शेड्यूल मानक में तय है, मगर 6 से 8 घण्टे आपूर्ति जिम्मेदारों के क्रिया कलापो पर सवाल पैदा कर रहा है कि, आखिर कमी कहा से है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.