सोनौली के व्यापारी ने अंतरराष्ट्रीय ठगों के खिलाफ कार्यवाही का किया मांग
सोनौली महराजगंज।
नगर के एक व्यापारी ने अंतरराष्ट्रीय ठगी व ब्लैक मेलिंग की सूचना देकर साइबर सेल और पुलिस से इस संगठित अपराध गैंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और इस तरह की घटनाओं से व्यवसायियों को बचाने की अपील की है।
अंतरराष्ट्रीय ठगी मामले में शनिवार को सोनौली के व्यापारी शनि मद्धेशिया ने साइबर सेल, पुलिस अधीक्षक और मुख्यमंत्री को लिखित शिकायत पत्र भेजकर संगठित अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बताया कि ठगों ने उनके इंपोर्ट-एक्सपोर्ट व्यवसाय को बदनाम करने के लिए फर्जी खबरें प्रसारित कीं और उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे है।
Post a Comment