वायरल पोस्ट― ई रिक्शा का नया अवतार: आलिशान महंगे वाहन भी भरेंगे पानी, 2025 में लांच की संभावना
मुम्बई डेक्स।
एक समय था जब हाथ रिक्शा का प्रचलन था, धीरे धीरे यह घोड़ा गाड़ी में बदला गया, बाद में रिक्शा ने शहरों की सरहद पार कर ग्रामीण क्षेत्रो में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने लगी, रिक्शा का नया अवतार आया ई रिक्शा के रूप में जब यह एक बहुतयात बेरोजगार लोगो के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर दिया।
हालांकि भारतीय बाजार में अनेकानेक प्रकार की ई रिक्शा उपलब्ध है मगर कंपनी अपने उत्पाद को बेहतरीन मॉडल देने की कोशिश में कई अच्छे और किफायती मूल्य में ई रिक्शा लांच किया जो यात्रियों को सुगमता व बेहतरीन सुबिधा दे रही है इसी क्रम में आज बात कर रहे है ई रिक्शा के एक नए मॉडल की जो बाजार में उतरने की जोर दार तैयारी कर रखी है, जो कई आलिशान महंगे वाहनों को पीछे छोड़ रही है, हालांकि यह कब तक शहरों और बाज़ारो में दौड़ेगी इस पर कोई खुलासा नही किया गया है। मगर मॉडल आज वायरल हो गई है। इस मॉडल को कंपनी ने 2025 मयूर मॉडल बताया है।
Post a Comment