स्थानीय विद्यालय की छात्रा ईशा का राज्य स्तर पर चयन
संवाददाता रणजीत जीनगर
पिंडवाड़ा : स्थानीय विद्यालय की कक्षा 10 की छात्रा ईशा प्रजापति ने जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड समारोह में स्मार्ट जूता मॉडल का प्रदर्शन कर राज्य स्तर हेतु चयनित प्रथम तीन में अपना स्थान सुरक्षित किया | ईशा ने स्मार्ट जूता बनाया जो अंधे लोगों को सड़क पार करने व चलने में मदद करेगा| ईशा ने जिला स्तरीय समारोह शिक्षिका निर्मला कोली के साथ सहभागिता की| छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजन प्रभारी एटीएल व्याख्याता शिवांश दीक्षित व शिक्षक चेतन कुमार को बताया |
संस्था प्रधान श्याम सुंदर व्यास ने छात्रा को बधाई दी| विद्यालय पहुँचने पर कार्यवाहक संस्था प्रधान जितेंद्र रावल ने छात्रा को सम्मानित किया तथा आशीर्वचन प्रदान करते हुए छात्रों को कठिन परिश्रम द्वारा जीवन में सदैव आगे बढ़ने एवं विद्यालय का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया |
स्टाफ सदस्यों ने बालिका का गर्मजोशी से स्वागत किया |
विद्यालय स्तर पर आयोजित सादे स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम में शिक्षक खुशवंत कुमार ने अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर विचार रखे |
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य राम सिंह सैनी एवं सोनाराम मीना, मनोहर सिंह, राकेश कुमार सोलंकी, हीरालाल दहिया, मुकेश कुमार, हरीश कुमार मीना, ताराचंद भार्गव, प्रकाश पूरी,मुबारक हुसैन, खीम सिंह, जिगर राजपुरोहित, नरसाराम, अतिथि शिक्षिका मनीला खंडेलवाल आदि शिक्षक गण उपस्थित थे |
Post a Comment