नगर पंचायत सोनौली के सबसे युवा नेता बैजू यादव ने बाबा साहेब की जयंती मनाई
महराजगंज डेक्स।
भारत के संविधान निर्माता एवं समाज के पिछड़े समाज उत्थान को लेकर संघर्षरत रहे
डाॅ. भीमराव आंबेडकर की जयंतीनगर पंचायत सोनौली के विभिन्न वार्डो में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। 14 अप्रेल के इस दिन को ‘समानता दिवस’ और ‘ज्ञान दिवस’ के रूप में भी मनाया गया।
जानकारी देते चले कि, समाजवादी पार्टी के सबसे युवा नेता एवं सोनौली नगर पंचायत के सपा चेयरमैन प्रत्याशी रहे बैजू यादव ने आज रविवार की देर शाम को वार्ड, नम्बर 1 और 8 बरईपार व शास्त्रीनगर वार्ड न०-03 नौनीया टोले पर आयोजित डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र एवं प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर शुभकामनायें दीं ।
इस मौके पर बैजू यादव ने कहा कि जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले आंबेडकर को समानता और ज्ञान के प्रतीक माना जाता है। आज पूरा देश नमन कर रहा है।
जयंती के इस मौके पर मुख्य रुप से राजेश्वर बौद्ध, प्रदीप बौद्ध, बिपिन गौतम, सभासद रामअचल बौद्ध, राजू गौतम पशुपती वर्मा राजू पटवा, सूरज सूर्य कन्हैया, संजय भारती, अंगद राव, हरिलाल राव, रामबृक्ष राव, गंगा प्रजापति, राजकिशोर राव, कमरुदीन आलम सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Post a Comment