बॉर्डर के व्यापारियों के समर्थन में आये भारतीय क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बॉर्डर के व्यापारियों के समर्थन में आये भारतीय क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठन


सोनौली महराजगंज।

नेपाल कस्टम के तानाशाह रवैये के कारण सीमावर्ती भारतीय बाजारों पर बुरा असर पड़ रहा जिस कारण हजारों लोगों की रोजी रोटी पर संकट आ खड़ा हुआ है। जिस के लिए व्यापारी आंदोलन करने के पहले भारतीय प्रशासन से मुलाकात कर अपनी समस्या को रख रहे है, व्यापारियों की सोच यह है की  भारतीय प्रशाशन के सहयोग से बात बन जाएं तो मामला बड़ा नही हो पायेगा, अगर बात नही बनी तो नेपाल के बेलेहिया कस्टम के खिलाफ बड़ा आंदोलन चलाया जाएगा।

इसी क्रम मे आज अनेक सामाजिक संगठनों के संग व्यापारियों ने बैठक कर आगे की रणनीति पर विचार किया क्यो की नेपाल कस्टम ने जब से 50 वर्ष पुराना नियम 100 रुपये नेपाली से ज्यादा भारत पर समान लाने पर कस्टम ड्यूटी लेना शुरू किया है तब से ब्यापार चौपट सहित दोनो देशो के संबंधों पर बुरा असर पड़ रहा है।

आज बैठक मे जायसवाल समाज सोनौली के अध्यक्ष संजीव जायसवाल, वैश्य समाज के अध्यक्ष कृपा शंकर मद्धेशिया, मद्धेशिया समाज के अध्यक्ष जय सिंह, साहू समाज के अध्यक्ष सोनू साहू सहित तमाम लोगो ने कहा व्यापारियों के इस संकट के समय वह उनके साथ खड़े है, वित्तमंत्री का महराजगंज दौरा है उन से भी मुलाकात कर इस समस्या से अवगत कराया जाएगा।

नौतनवा तहसील व्यापार मण्डल सुभाष जायसवाल और सोनौली व्यापार मण्डल अध्यक्ष बबलू सिंह ने कहा अभी हम बातचीत का रास्ते पर है आगे बात नही बनी तो हम बड़े आंदोलन का रुख करेंगे क्यो की हजारों लोगों के भविष्य का सवाल है।

 अखिल भारतीय वैश्य महा समेलन के जिलाध्यक्ष सुधाकर जायसवाल ने कहा इस मामले को लेकर जिले भर के वैश्य समाज सोनौली के व्यापारियों के साथ है, भारत सरकार को इस मामले मे जल्द दखल दे कर हल निकालना होगा नही तो दोनो देशों के संबंधों पर बुरा असर पड़ेगा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.