राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत 7 दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन
संवाददाता रणजीत जीनगर
रोहिड़ा:- राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रोहिड़ा मे कार्यक्रम अधिकारी डी. आर. मकवाना के नेतृत्व मे गोद ली गई बस्ती मेघवाल बस्ती रामदेव मंदिर के पास वाली बस्ती मीणा वास, हीरागर वास, हरिजन बस्ती, सणवा कॉलोनी रोहिड़ा, बगीची के पास वाली बस्तीयों मे महिला दिवस के मौके मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उद्धघाटन सत्र के अवसर बस्ती से श्री मगनलाल जी बोराना, श्री कालूराम जी परमार, भगवान लाल जी वार्ड पंच उपस्थित रहे कार्यक्रम की शुरुआत आह्वान गीत नौजवान आओ रे के साथ आरम्भ हुआ।
कार्यक्रम अधिकारी द्वारा शिविर के संबंधित जानकारी दी, शिविर मे अल्पाहार और भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कराई! रा से यो के वोलिंटियर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम देश भक्ति गीत की प्रस्तुति दी।
Post a Comment