युवा जिलाध्यक्ष संतोष अग्रहरी के नेतृत्व में व्यापारी हित को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम नौतनवा को ज्ञापन दिया
नौतनवा महराजगंज।
नगर पालिका नौतनवा के सबसे पुराने जूता चप्पल के दुकान में आग लगने से भारी नुकसान हुआ, पीड़ित रवि कुमार जायसवाल ने बताया कि, इस आगजनी में दुकान में रखे सामान एवं शो केश काउंटर सहित पूरे दुकान की लगभग 13 लाख रुपये की क्षति हुई है, इस आगजनी से दुकानदार रवि कुमार जायसवाल पूरी तरह टूट गए है, जिसके बाद उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल युवा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम नौतनवा के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देते हुवे शासन द्वारा निर्धारित व्यापारिक सहयोग की मांग के नाम से ज्ञापन दिया।
जानकारी देते चले कि, 11 वर्षो से संचालित नौतनवा के जायसवाल फुट वियर की दुकान में बिगत माह हुवे आगजनी में 13 लाख की नुकसान हुआ, जिसको लेकर युवा जिलाध्यक्ष संतोष अग्रहरी के नेतृत्व में आज दिनांक 6 फरवरी 2024 को युवा जिला संरक्षक विजय कुमार सर्राफ, सलाहकार सन्त जयसवाल, महामंत्री अनिल श्रीवास्तव ने माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के नाम एसडीएम नौतनवा दिनेश कुमार मिश्रा को ज्ञापन सौप व्यापारी के जीविकोपार्जन हेतु न्याय संगत सहयोग की मांग की।
विदित हो कि, रवि कुमार जायसवाल के पास वर्तमान में यही एक मात्र जीविका पार्जन का साधन था जो जल कर कर खाक हो गया जिससे वर्तमान समय में पीड़ित के पास कोई जीविका पार्जना करने का साधन नहीं है, जिससे प्रार्थी आर्थिक रूप विवश एवं कमजोर हो गया वर्तमान में पूरे परिवार का भरण पोषण हेतु यही एक दुकान अकेले ही परिवार के लोगो का मात्र एक ही जीविका का साधन था।
इस मौके पर ऋषि जायसवाल, किशोर मद्धेशिया, विकास, रवि जायसवाल, मनोज गुप्ता सचिन जयसवाल आदि व्यापारी उपस्थित रहे।
Post a Comment