स्काउटिंग गाइडिंग जीवन जीने की कला है
ओटाराम देवासी स्काउट गाइड जिला मुख्यालय पर 6 कमरे निर्माण के लिये 20 लाख रूपये देने की घोषणा की।
संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही के तत्वावधान में आयोजित 7 दिवसीय जिला स्तरीय स्काउटर गाइडर वैसिंक कोर्स स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही में आयोजित किया जा रहा है। मंगलवार को जिला स्तरीय जल संरक्षण कार्यशाला व जिला स्तरीय सी.डी. सेमीनार एवं स्काउट गाइड जिला मुख्यालय पर निमार्ण कार्य जिसमें चार कमरे (स्काउट हट्स) का लोकार्पण कार्य समाहरोपूर्वक आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि ओटाराम देवासी पंचायती राज, नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री थे। और अध्यक्षता महेन्द्र कुमार मेवाडा ने की, एवं विशिष्ट अतिथि गंगा कलावंत मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने की।
इस अवसर पर ओटाराम देवासी ने कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग जीवन जीने की कला है इससे बालक-बालिकाओ में अनुशासन, देश व समाज सेवा की भावना को जागृत करती है। आज समाज में स्काउट गाइड जैसे संगठन कि आवश्यकता है। कोई भी समाज सेवा का कार्य होने पर स्काउट गाइड को याद किया जाता है। उन्होने अपने बाल्यकाल में रहे स्काउट जीवन के संस्मरण सुनाया। और उन्होने स्काउट मुख्यालय पर स्काउट गाइड के आवास के लिये 6 कमरे निर्माण के लिये विधायक मद से 20 लाख रूपये देने की घोषणा की।
इस अवसर पर उन्होने विधायक मद से बने चार कमरे (स्काउट हट्स) एवं महेन्द्र कुमार मेवाड़ा सभापति नगर परिषद सिरोही द्वारा स्काउट गाइड जिला मुख्यालय को वाटर कुलर व आरओं भेट किया था। जिसका लोकार्पण भी किया गया।
महेन्द्र कुमार मेवाडा ने कहा कि अब स्काउट गाइड के प्रशिक्षण शिविर हर महिने हो रहे है, जिससे जिले के अधिक से अधिक बालक-बालिकाओ को इस गतिविधि का लाभ मिलेगा।
सी.ओं. स्काउट एम.आर.वर्मा ने जिले का उपलब्धि प्रतिवेदन प्रस्तुत कर कहा कि जिले से 140 स्काउट, 8 गाइड, 6 रोवर, 17 रेंजर राज्य पुरस्कार अवार्ड के लिये चयनित हुये है और तीन स्काउट गाइड अर्न्तराट्रीय गतिविधि श्रीलंका के लिये चयन हुआ है।
अतिथियो को स्काउट गाइड द्वारा कलर पार्टी, बेन्ड व गार्ड ऑफ ओनर की सलामी दी। और स्कार्फ, साफा, स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत किया गया।
बेसिक कोर्स में प्रशिक्षण देने वाले स्काउटर गाइडर व सेवा देने वाले रोवर रेंजर को भी अतिथियो ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और अतिथियो के सम्मान में स्काउट गाइड ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर गणपत सिंह देवड़ा पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी, छगनलाल, चम्पालाल परिहार, मूलसिंह भाटी, तोलाराम फाचरिया, बाबूलाल सैनी, भंवर सिंह दहिया, श्रीमती कान्ता शर्मा, संतोष आर्य, गोपाल सिंह राव, लक्ष्मण कुमार कौर, स्वरूपाराम माली, तुषार प्रजापति आदि की उपस्थिति रही।
Post a Comment