बाण माताजी नवम विशाल भंडारा के पोस्टर विमोचन आज हुआ
संवाददाता रणजीत जीनगर
चितौड़:- बाण माताजी सेवा संस्थान द्वारा हर वर्ष आयोजित श्री बाण माताजी मंदिर चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर आने वाले श्रद्धांलुओं के लिए "बाण माताजी नवम विशाल भंडारा" के पोस्टर विमोचन किये गए।
संस्थान के संस्थापक महेंद्र सिंह सामुजा ने बताया सर्वप्रथम भण्डारे की आज्ञा बाण माता से लेकर आज से प्रदेश के विभिन्न जगहों पर प्रचार शुरू किया जायेगा।
इस अवसर पर संस्थापक सदस्य, गोविन्द राम माली, किशोर सीरवी, उपकोषाध्यक्ष अनिल मालवीय, मिडिया प्रभारी दीप सिसोदिया, कार्यकारिणी सदस्य रामसा धणी, रामसा माथाणीया, किशोर माथाणीया, दीपक माथाणीया, जगदीश बीजापुर, हड़मत बीजापुर उपस्थित थे।
Post a Comment