सोनौली बॉर्डर से खरीदारी कर लौट रहे नेपालियों को एसरसबी ने लौटाया: व्यापारी नेता ने किया शिकायत - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सोनौली बॉर्डर से खरीदारी कर लौट रहे नेपालियों को एसरसबी ने लौटाया: व्यापारी नेता ने किया शिकायत


सोनौली महराजगंज।

भारत से नेपाल फुटकर रोजमर्रा के सामानों को सोनौली कस्बे से खरीद कर नेपाल ले जाने वाले नेपाली ग्राहकों को रोकने और जीएसटी बिल नही होने पर उन्हें वापस करने को लेकर उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने इसकी शिकायत कमांडेंट एसएसबी 22 वी वाहिनी से किया है।

उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल तहसील अध्यक्ष सुभाष जायसवाल ने बताया कि एसएसबी जवानो द्वारा सोनौली सीमा पर फुटकर ग्राहकों को परेशान किया जा रहा है। नेपाली ग्राहक सोनौली सीमा से घरेलू सामान और शादी विवाह का सामान खरीदारी करने सोनौली व नौतनवा आते है सोनौली सीमा के मुख्य गेट पर नेपाल के आम ग्राहकों से जीएसटी बिल की मांग की जाती है बिल ना होने पर उनको समान ले जाने से रोका जाता है, जिस कारण सीमावर्ती भारतीय बाजार प्रभावित हो रहा है। जिसकी शिकायत की गई है।

उन्होंने बताया कि कमांडेंट ने कहा है कि वह खुद इस मामले को देखेंगे। नेपाल भारत अवध मैत्री समाज के अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता ने कहा इस व्यवहार के कारण आम नेपाली नागरिको में भी रोष है उनका कहना है घरेलू सामानों पर रोक या कस्टम ड्यूटी लेना नेपाल कस्टम को करना है, कहा तस्करों पर कड़ाई करे ना की आम नागरिकों पर इस से रिश्तों में दरार आती है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.